रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोर्ट परिसर में भारी हंगामा होगा गया। एक शख्स ने वकील से मारपीट की थी। इसके बाद वकील को मारने वाले आरोपी के इंतजार में सभी अधिवक्ता परिसर में ही जमा हो गए। वकील कोर्ट परिसर में आरोपी को लाने का इंतजार करने लगे। आरोपी को जैसे ही कोर्ट परिसर में लाया गया अधिवक्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर धुनाई कर दी। अधिवक्ताओं के आक्रोश के सामने पुलिस भी कुछ कर नहीं पायी।
दरअसल, यह पूरा मामला रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र का है। शिवानंद नगर में मंगलवार की रात वकील के साथ बदमाश अजय सिंह ने मारपीट की थी। वकील का कैंसर का उपचार चल रहा है। आरोपी के हमले के बाद पीड़ित का दांत टूट गया। जानकारी सामने आई है कि आरोपी ने यह हमला किसी केस को लेकर चल रहे विवाद में किया था। वकील पर हमले की जानकारी रायपुर कोर्ट के वकीलों को हुई तो उनमें भारी आक्रोश पैदा हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अजय सिंह को गिरफ्तार किया। शुक्रवार दोपहर बाद आरोपी को पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची थी।
कोर्ट परिसर में होता रहा भारी हंगामा
आरोपी के कोर्ट पहुंचने की खबर मिलने के बाद परिसर में भारी संख्या में वकीलों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी जैसे ही कोर्ट आया तो उसकी वकीलों ने जमकर पिटाई कर दी। वकीलों में घटना को लेकर आक्रोश इतना था कि जब आरोपी पेशी के बाद कोर्ट के बाहर निकला तो वकीलों ने फिर से उसकी धुनाई कर दी। पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ से आरोपी को अलग किया और अपने साथ गाड़ी में बिठाकर उसे ले आई। वकीलों के मारपीट की जानकारी के बाद SSP लाल उमेद सिंह मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अधिवक्ता सीएम हाउस जाने लगे।
वकीलों ने किया CM हाउस घेरने का प्रयास
नाराज अधिवक्ता सैकड़ों की संख्या में सीएम हाउस के लिए निकले। इसके बाद अंबेडकर चौक के बीच सड़क पर अधिवक्ता बैठ गए, जिसके कारण शहर के मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग कर रहे थे। एसएसपी और जिला प्रशासन के अफसरों के समझाने के बाद वकीलों ने ADM को ज्ञापन सौंपकर वापस लौटे। वकीलों ने अधिवक्ता कानून लागू करने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है।