22.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

एंटी करप्शन ब्यूरो की महादेव सट्टा के OTP सेंटर्स पर कार्रवाई, 1500 सिम और 50 मोबाइल जब्त, 1.50 करोड़ रुपये खातों में होल्ड…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने महादेव सट्टा के ओटीपी सेंटर्स पर हाल ही में की गई कार्रवाई में 1500 सिम कार्ड और 50 कीपेड मोबाइल जब्त किए हैं। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद एसीबी की टीम ने बिहार और भिलाई में रेड मारी थी। इन सभी नंबरों और उनसे जुड़े व्हाट्सएप एकाउंट्स को बंद किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में महादेव बैटिंग अभी काफी सुर्खियों में है। कई अफसर, सफेदपोश नेता सहित कई लोग ED के रडार पर हैं।

बता दें कि महादेव बुक के ओटीपी ग्रुप से जुड़े तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने रिमांड पर लिया था। इनसे पहले 100 से अधिक मोबाइल, लैपटॉप और 500 से अधिक सिम कार्ड जब्त किए गए थे। पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर ब्यूरो की टीम ने रोहतास (बिहार) और भिलाई में रेड मारी थी। आरोपियों की निशानदेही पर अब तक महादेव बुक से जुड़े 1500 से अधिक सिम कार्ड और 50 कीपेड मोबाइल जब्त किए गए हैं। इन सिम कार्डों का विवरण भी प्राप्त कर लिया गया है। महादेव बैटिंग एप से करोड़ों की कलाई कमाई का लगातार खुलासा हो रहा है।

1.50 करोड़ रुपये बैंक खातों में होल्ड किए गए
ACB के मुताबिक इनमें से कई सिम कार्ड महादेव बुक और अन्य ऑनलाइन सट्टा प्लेटफॉर्म के प्रमोशनल नंबरों के रूप में पाए गए हैं। इन नंबरों और संबंधित व्हाट्सएप एकाउंट्स को डी-एक्टिवेट किया जा रहा है। इसके अलावा, महादेव बुक के विभिन्न पैनल के डिपॉजिट/विड्रॉल ग्रुप से जुड़े नंबरों के व्हाट्सएप एकाउंट्स को भी डी-एक्टिवेट किया गया है। इनसे जुड़े बैंक एकाउंट्स को होल्ड कर दिया गया है। अब तक लगभग 1.50 करोड़ रुपये इन एकाउंट्स में होल्ड किए गए हैं।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here