28.1 C
Raipur
Thursday, July 31, 2025

अपेक्स बैंक में भर्ती अटकीः हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं मिली नौकरी, परेशान अभ्यर्थी मंत्री से मिले, इस सरकार ने निकाली थी वैकेंसी…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
अपेक्स बैंक के चयनित अभ्यर्थी मंगलवार को सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से मिलने पहुंचे हैं। वे 384 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 6 मई 2024 को हाईकोर्ट ने भर्ती करवाने का आदेश दिया था। बावजूद भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। बता दें कि अपेक्स बैंक के चयनित अभ्यर्थियों का एग्जाम अक्टूबर 2023 में हुआ था। वहीं रिजल्ट दिसंबर 2023 में आया था। अपेक्स बैंक ने 398 पदों पर भर्ती निकाली थी।

अभ्यर्थियों का कहना है कि 4 दिसंबर 2023 को जारी Apex Bank के 398 पदों के परीक्षा परिणाम पर सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने 27 फरवरी 2024 को भर्ती संबंधी अनुमति जारी की थी। भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा 6 मई 2024 को हटाकर 384 पदों पर भर्ती करने का आदेश दिया है। बावजूद MD अपेक्स बैंक, रजिस्ट्रार सहकारी संस्था और सचिव सहकारिता मंत्रालय द्वारा भर्ती शुरू करने में आनाकानी की जा रही है।

सहकारिता मंत्री से मिलने पहुंचे अभ्यर्ती
मुलाकात करने पहुंचे अभ्यर्थियों को सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने एमडी से मुलाकात कर जल्द निर्णय लेने की भी बात की है। अभ्यर्थियों ने बताया कि हाईकोर्ट द्वारा जल्द भर्ती करने का आदेश दिया है, बावजूद प्रशासनिक अधिकारी भर्ती को अटका रहे हैं। ऐसे में सैकड़ों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। विलंब होने से अभ्यर्थी SI भर्ती की तरह इस भर्ती को लटकाने की आशंका जता रहे हैं।

भूपेश बघेल ने दिए थे भर्ती के निर्देश
बता दें कि 26 अगस्त 2022 को तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में अपेक्स बैंक और प्रदेश के सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के प्रचलित सेवा नियम एवं वेतनमान के संबंध में समीक्षा बैठक हुई थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि नवीन सेवा नियम लागू होने से अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों में लगभग 2900 पदों की रिक्तियां उद्भूत होंगी, राज्य एजेंसी व्यापमं के माध्यम से भर्ती शीघ्र की जाए, जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवकों को लाभ मिले।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here