Asian Games 2023: नई दिल्ली.एजेंसी। चीन के हांगझोउ (Hangzhou, China) में जारी 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत (India) ने 107 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय दल ने मिशन ‘अबकी बार 100 पार’ को पूरा कर देशवासियों को खुशी मनाने का मौका दिया है। इस खुशी के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीटों को बधाई दी है और उनसे मुलाकात करने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, एशियाई खेलों में भारत के लिए यह कितनी ऐतिहासिक उपलब्धि है। पूरा देश इस बात से बेहद खुश है कि हमारे अविश्वसनीय एथलीटों ने अब तक के सर्वाधिक 107 पदक जीते हैं, जो पिछले 60 वर्षों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बता दें कि मौजूदा एशियन गेम्स में भारत ने लगभग हर खेल में पदक जीता और खुद के लिए अगले खेलों में नया चैलेंज रखा है। भारत ने 107 पदक में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य पदक जीते हैं। भारत ने पिछली बार जकार्ता में 70 पदक जीते थे, जिसमें 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य थे। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे खिलाड़ियों के अटूट संकल्प, अथक उत्साह और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। उनकी जीत ने हमें याद रखने का ऐतिहासिक क्षण दिया है।
कबड्डी में महिला खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड
बता दें कि, शनिवार सुबह भारतीय एथलीट्स ने बैक टू बैक तीन मेडल जीते, जिसमें पुरुष और महिला आर्चरी और कबड्डी शामिल थ। आर्चरी में ज्योति वेन्नम और ओजस देवतले ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की, जबकि महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपै को हराकर गोल्ड मेडल जीता। अब तक भारतीय दल ने निशानेबाजी में 22 और एथलेटिक्स में 29 पदक जीते हैं। वहीं आर्चरी में आठ, रोइंग में पांच, सेलिंग में तीन पदक जीते हैं। महिला टीम ने कबड्डी के फाइनल में चीनी ताइपै को हराकर स्वर्ण पदक के साथ एशियन गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 100 पार तक पहुंचाया।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने इतिहास रच दिया
गौरतलब है कि पीएम ने इससे पहले एक और ट्वीट में कहा, एशियन गेम्स में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत के लोग उत्साहित हैं कि हम 100 से ज्यादा पदकों की उपलब्धि तक पहुंच गए हैं। मैं अपने एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं, जिनके प्रयासों से भारत के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने इतिहास रच दिया है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है। मैं 10 अक्टूबर को हमारे एशियन गेम्स के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। बता दें कि पिछले 60 वर्षों में अब तक का यह सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।