रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी की है। एक साथ 76 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (ASP) का तबादले आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में प्रदेश के कई जिलों में एएसपी प्रभावित हुए हैं। कुछ ऐसे अफसर भी हैं, जो पिछले सरकार में मनचाहा जगहों पर पोस्टिंग पाए थे। वहीं महादेव सट्टा एप में मलाई खाने वाले कुछ अफसरों को नक्सल और दूरस्थ जिलों में पोस्टिंग दी गई है। अच्छा रिजल्ट देने वाले अफसरों को नक्सल क्षेत्रों से हटाकर बेहतर जगहों पर तो कुछ को लूप लाइन में भेज दिया गया है।
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कीर्तन राठौर अब रायपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी होंगे। वहीं एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी को जगरगुंडा सुकमा कैंप में पोस्टिंग दी गई है। इसी तरह एडिशल एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर का एएसपी, जेपी बढ़ई को एएसपी अंतागढ़ कांकेर, एएसपी पीतांबर पटेल को मोहला मानपुर, एएसपी सुखनंदन राठौर को एएसपी दुर्ग शहर और आकाश राव गिरिपुंजे को सुकमा एएसपी का प्रभार दिया गया है। आइये जानते हैं किस अफसरों को कहां जिम्मेदारी दी गई है…।