29.1 C
Raipur
Friday, October 18, 2024

अंतिम 5 दिनों में झोंकेंग ताकत, मोदी, योगी, राहुल, खरगे का छत्तीसगढ़ में तूफानी दौरा, पहले चरण में 5 नवम्बर की शाम थम जाएगा चुनावी शोर

जगदलपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। पहले चरण के मतदान के लिए 6 दिन ही बचे हैं। ऐसे में केंद्रीय नेताओं का तूफानी दौरा शुरू हो गया है। बस्तर में चुनाव की 12 विधानसभा सीटों के प्रचार में 5 दिन ही अब बचे हैं। मतदान से 36 घंटे यानी 5 नवंबर को शाम 5 बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इससे पहले सभी प्रमुख दलों के स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हो चुके हैं। 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांकेर में सभा होगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 नवंबर को जगदलपुर में जनसभा करेंगे तो वहीं 5 नवंबर को सुकमा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा होगी। 5 को ही कोण्डागांव में स्मृति इरानी का रोड शो प्रस्तावित है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बस्तर में अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के पक्ष माहौल बनाने आ रहे हैं। कई राष्ट्रीय स्तर के नेता इन 5 दिनों में बस्तर का चुनावी माहौल गरमाने आएंगे।

बस्तर में भाजपा और कांग्रेस के बीच इस वक्त कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। वोटर 7 नवंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इससे पहले प्रत्याशी भी डोर टू डोर कैंपेनिंग कर खूब पसीना बहा रहे हैं। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दो दिन पहले जगदलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कैंपेनिंग की थी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को चित्रकोट और बस्तर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वोटरों को साधा। डॉ. रमन सिंह 3 नवंबर को जगदलपुर में रोड शो कर सकते हैं। वहीं 5 तारीख तक भाजपा-कांग्रेस कई प्रदेश स्तर के नेता बस्तर पहुंचेंगे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here