छतरपुर. न्यूजअप इंडिया
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम जा रहे दर्शनार्थियों से भरी ऑटो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 4 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज छतरपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों और मृतकों में बच्चे और बड़े भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना नेशनल हाइवे 39 में तड़के सुबह 5 बजे कदारी के पास हुआ है। छतरपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर बागेश्वर धाम जा रही ऑटो क्रमांक UP 95 AT 2421 और ट्रक क्रमांक PB 13 BB 6479 में भिड़ंत हो गई। ऑटो TEXI सवारी पासिंग से 4 गुना ज्यादा लोड थी। ऑटो चालक ने ही ट्रक को पीछे से टक्कर मारी है। संभावना जताई जा रही है कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ऑटो चालक ब्रेक नहीं लगा पाया और यह हादसे हो गया। इस हादसे में मारे गए लोग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, फैजाबाद, फारूकाबाद और महोबा जिले के बताए जा रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रहीः एसपी
छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि हादसा नेशनल हाइवे 39 पर हुआ है। संगीता यादव और उनका परिवार लखनऊ से बागेश्वरधाम अपनी बेटी का मुंडन कराने जा रहे थे। ट्रेन से उतरने के बाद एक ऑटो में बैठे। ऑटो चालक ने बीच रास्ते में 6 अन्य सवारियों को भी बैठा लिया। ऑटो चालक तेज रफ्तार में था। ऑटो बसारी गांव के पास पहुंचा था कि पीछे से ट्रक में टकरा गई। घटना स्थल पर 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस अभी जांच कर रही है।