20.1 C
Raipur
Friday, December 12, 2025

छत्तीसगढ़ के इस शहर में पहली बार होने वाली है बाबा बागेश्वर की कथा, 25 दिसंबर से होगी शुरू, जानें पूरी डिटेल…

BHILAI.NEWSUPINDIA.COM
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में पहली बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर) की कथा होने वाली है। दुर्ग जिला स्थित भिलाई में पहली बार प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री आने वाल हैं। यह कथा 25 से 29 दिसंबर तक होगी। कथा में छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है।

भिलाई में 25 से 29 दिसंबर तक पांच दिवसीय पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का विशाल आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सेवा समर्थन सीमित संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस कथा के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राकेश पांडेय ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि जयंती स्टेडियम के समीप स्थित ग्राउंड में कथा का आयोजन किया जाएगा।

आयोजक राकेश पांडेय ने बताया कि भिलाई में होने वाले इस कथा के आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रोजाना लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए विशाल डोम और पंडालों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। हर दिन श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारे की भी व्यवस्था रहेगी।

बुजुर्ग श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल से ई–रिक्शा के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कैंप और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं। यह आयोजन भिलाई के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से एक ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित होने जा रहा है। इस दौरान भिलाई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन और दुर्ग के भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here