17.5 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

बलौदाबाजार हिंसक प्रदर्शनः 12 करोड़ की संपत्ति का नुकसान, 240 वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी, 8 लोगों को मिली बीमा राशि

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
बलौदाबाजार आगजनी की घटना में करीब 12 करोड़ की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है। वहीं पीड़ितों को बीमा कंपनी से राशि मिलना शुरू हो गई है। दस्तावेज रिकवरी के लिए भी टीम बनाई गई है। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी और SP विजय अग्रवाल ने यह जानकारी संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस में दी। बता दें कि 10 जून को दशहरा मैदान में सतनामी समाज के द्वारा प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने अचानक अक्रोशित होकर संयुक्त जिला कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया था। प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त जिला कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया था।

कलेक्टर सोनी ने बताया कि आगजनी की घटना से अब तक के आकलन में करीब 12 करोड़ रुपये क्षति का अनुमान है जिसमें संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील और पंजीयन कार्यालय भवन, वाहन, उपकरण, फर्नीचर शामिल हैं। नगर में हुई अन्य क्षति का आकलन किया जा रहा है। घटना में वाहनों को हुई क्षति के लिए बीमा कंपनियों से राशि दिलवाया जा रहा है, जिसमें अब तक 7 -8 वाहन स्वामियों को बीमा राशि मिल चुकी हैं और करीब 23 प्रकरण प्रक्रियाधीन है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं को समझने हर तरह से पूछताछ की जा रही है। अब तक 138 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

दस्तावेज रिकवरी के लिए बनाई गई टीम
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि घटना में लगभग 240 निजी व शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें पूरी तरह जले 31 निजी और शासकीय चार पहिया वाहन, 60 दोपहिया वाहन, 27 क्षतिग्रस्त चार पहिया वाहन और लगभग 122 क्षतिग्रस्त दोपहिया वाहन शामिल हैं। जिन निजी वाहनों के बीमा नहीं हैं उनका मूल्यांकन कराया जा रहा है। दस्तावेज क्षति की रिकवरी के लिए भी टीम बनाई गई है। पुलिस, आबकारी, जिला योजना एवं सांख्ययिकी विभाग में दस्तावेज पुर्निर्माण के काम भी शुरू हो गए हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातर बैठक की जा रही है।

शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है, जो 24 घंटे निगरानी कर रही है। नकारात्मक एवं भड़काऊ पोस्ट पर प्रतिबंधत्मक कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। पोस्ट के सोर्स तक पहुंचा जा रहा हैं तथा एकाउन्ट ब्लॉक भी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही शांति समिति की बैठक लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं। किराये पर दिए गए मकान व दुकान की सूची नजदीकी थाने को देने तथा ठेका श्रमिकों की सूची संबंधित विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि जल्द ही सचिव, पटवारी, आरआई तथा सरपंचों की भी बैठक लेकर चर्चा की जाएगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here