18.8 C
Raipur
Thursday, January 2, 2025

भाजपा ने बढ़ाया उत्कल समाज का मान इसलिए BJP को सौगात देना अब हमारा कर्तव्यः पुरंदर मिश्रा

रायपुर। मुझ जैसे एक छोटे से सामाजिक कार्यकर्ता को भाजपा ने विधायक चुनाव का टिकट देकर मेरा ही नहीं बल्कि रायपुर उत्तर विधानसभा की जनता के साथ ही उत्कल समाज का भी मान बढ़ाया है, जिसके लिए मैं हमेशा पार्टी का ऋणि रहूंगा। यही मौका, दस्तूर और कर्तव्य भी है कि रायपुर उत्तर विधानसभा में निवासरत उत्कल समाज के लोग इस चुनाव में कमल छाप को जीत दिलाकर भाजपा का उत्साह बढ़ाएं। यह बातें रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने रविवार को भाजपा मंडल शंकरनगर में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कही।

अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिश्रा ने शंकर नगर मंडल व फाफाडीह मंडल के अंतर्गत के गीत भवन, अवंती बाई वार्ड-6 के त्रिमूर्तिनगर, तांडी चौक, रेलवे क्वार्टर क्षेत्र का दौरा किया और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मुझ जैसे छोटे से सामाजिक कार्यकर्ता को भाजपा ने टिकट देकर रायपुर उत्तर विधानसभा की जनता के साथ ही विशेषकर पूरे उत्कल समाज का मान बढ़ाया है। पार्टी ने मुझे टिकट दिया है। वहीं उत्तर विधानसभा की जनता के स्नेह और आशीर्वाद से मैं भी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतारने का पूरा प्रयास कर रहा हूं। टिकट देने के लिए मैं पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं का आभारी हूं।

त्रिमूर्ति नगर में आयोजित बैठक में पुरंदर मिश्रा ने कहा, उत्कल समाज भी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी है। देश की आजादी से पहले सीपी एंड बरार प्रांत के रायपुर जिले के अंतर्गत पश्चिम ओडिशा का एक बड़ा क्षेत्र इसी का हिस्सा हुआ करता था। ऐसे में निसंदेह यह कहा जा सकता है कि रायपुर में वर्षों से निवासरत उत्कल समाज के लोग भी छत्तीसगढ़िया ही हैं। इसलिए प्रदेश में उत्कल समाज को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलना चाहिए। चुनाव के लिहाज से अब वक्त है, उत्कल समाज के लोगों के साथ ही सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर एक-एक वोट लिए अभी से जुट जाएं। चुनाव में जीत के लिए हम सभी को दिन रात काम करना होगा।

शराबबंदी को लेकर मिश्रा ने सरकार को घेरा
रायपुर उत्तर प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने शराबबंदी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को भी घेरा और कहा कि आज शहर से लेकर गांव के गली-गली में अवैध रूप से शराब बिक रही है। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जब भाजपा की सरकार थी तो 15 साल में सब कंट्रोल था। अवैध शराब नहीं बिकती थी। भारत माता वाहिनी, महिला कमांडो की टीम होती थी, जो शाम होते ही सिटी और लाठी लेकर निकल जाती थी और खुले में शराब पीने वालों को दौड़ाती थी। इस तरह महिलाएं स्वतंत्र महसूस करती थी, लेकिन आज सामाजिक तत्वों का उत्पात बढ़ गया है।

भंडारे में जाकर श्रद्धालुओं को बांटा प्रसाद
बैठक के अलावा श्री मिश्रा शंकर नगर कावडिया गली में स्थापित मां दुर्गा पंडाल पर भी पहुंचे। यहां मां दुर्गा की पूजा करने के बाद उन्होंने लोगों को भंडारे में जाकर प्रसाद बांटा और ग्रहण भी किया। इसी तरह वे शक्ति नगर स्थित दुर्गा पंडाल पहुंचकर पूजा में शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से रायपुर उत्तर विधानसभा चुनाव संयोजक नलनिश ठोकने, लोकेश कावड़िया, सत्यशरण जीत, शंकर नगर मंडल अध्यक्ष अनुप खेलकर, फाफाडीह मंडल के अध्यक्ष गोरेलाल नायक, किशोर महानंद, राम प्रजापति, गोपाल सोना, खगपति सोनी, अनिता महानंद, बिमला कुमार, लक्ष्मी नारायण, एस. ललिता राव, मूरली नायडू, सुनीता सागर, डमूरु सोना, रामजीबाघ, कपिल बाग, रोहित सिक्का, गुलाव सोना, भारत सोना पति, संतोष महानंद, अशोक बघेल, जीतू सागर, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here