रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महिला थाना में पदस्थ टीआई वेदवंती दरियो को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला टीआई को 5 जुलाई को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गिरफ्तार किया था। टीआई FIR दर्ज करने के बदले महिला शिकायतकर्ता से 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप हुई थी। जांच और पूछताछ के बाद टीआई को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ ले गई थी। आज कोर्ट में पेश कर महिला निरीक्षक को रिमांड पर भेज दिया गया है।
एसीबी द्वारा गिरफ्तार महिला टीआई को रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि एसीबी की टीम ने रायपुर की महिला थाना प्रभारी वेदवंती दरियो को 5 जुलाई की शाम ट्रैप किया था। टीआई ने प्रार्थी प्रीति बंजारे से पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के नाम पर 50 हजार की डिमांड की थी। महिला ने उतने रुपये नहीं होने की बात कही, जिसके बाद महिला के साथ 35 हजार में सौदा तय हुआ था।
शुक्रवार की सुबह महिला थाना टीआई वेदवती दरियो ने पैसे कम होने की वजह से प्रार्थिया को थाने से वापस भेज दिया था और पूरे रुपये लेकर आने को कहा था। प्रार्थिया प्रीति बंजारे पैसा नहीं देना चाहती थी, इसलिए उसने रायपुर ACB में शिकायत कर दी, जिसके बाद ACB ने महिला टीआई को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। देर रात तक महिला से एसीबी की टीम ने पूछताछ की, जिसके बाद शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।