चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान सीमा के पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की एक और कोशिश को बीएसएफ (Border Security Force) के जवानों ने नाकाम कर दिया। पंजाब के तरनतारन जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी गई। अगस्त माह के 10 दिनों में घुसपैठ की यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले ही पंजाब बॉर्डर पर जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह बीएसएफ के जवानों ने जिला तरनतारन के गांव थेकलां के पास सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका। सीमा सुक्षा बल के जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीएसएफ के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस को शव सौंप दिया गया है।
इशारा करने पर भी नहीं रुका घुसपैठिया
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बल के जवान 11 अगस्त की सुबह तरनतारन जिला में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर फेंसिंग के आगे गश्त कर रहे थे। जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को अपनी तरफ बढ़ते देखा। जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह व्यक्ति बिना रुके आगे बढ़ता रहा। जवानों ने खुद पर खतरा देखते हुए उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पाकिस्तानी रेंज से संपर्क किया जा रहा है।