26.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

BSF ने अमृतसर बॉर्डर पर बरामद किया ड्रोन, पाकिस्तान से आई 42 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

चंडीगढ़.एजेंसी। पंजाब से लगे भारत-पाक सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तानी तस्करों की ड्रग पहुंचाने की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया। BSF ने सरहद पार से आए एक ड्रोन को जब्त किया है। फोर्स ने ड्रोन पर बंधी लगभग 42 करोड़ रुपये की हेरोइन और अफीम को जब्त किया है। ड्रोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सीमा पर संदिग्ध और असामाजिक गतिविधियों की घटना की वजह से फोर्स ने सर्चिंग अभियान को और तेज कर दिया है।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन अमृतसर के सरहदी गांव हरदो रत्न से जब्त किया गया है। ड्रोन के भारतीय सरहद में आने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। यह एक बड़ा ड्रोन है, जो भारी खेप को भी उड़ा कर सरहद पार करवाने में सक्षम है। ड्रोन के साथ 6.3 किलोग्राम हेरोइन की खेप बंधी हुई थी, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस खेप में 60 ग्राम अफीम भी था। ड्रोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

सीमा पार से हो रही हेरोइन की तस्करी
दो दिन पहले बीएसएफ जवानों ने तरनतारन जिले के गांव रसूलपुर से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया था। नहर के निकट जवानों ने धान की खेत से चीन में निर्मित ड्रोन डीजेआई मेट्रिस क्षतिग्रस्त हालत में बरामद किया गया था। जवानों ने शुक्रवार को अमृतसर जिले के सीमांत गांव दाओके से एक पैकेट में 560 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। जवानों ने धान लगे एक खेत से पीले रंग की सेलो टेप वाला पैकेट बरामद किया था। खोलने पर 560 ग्राम हेरोइन मिली थी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here