20.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

उत्तर प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में बुलडोजर एक्शन, डिप्टी CM के जिले में ढहाया मर्डर केस के आरोपी की अवैध दुकान

कवर्धा. न्यूजअप इंडिया
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में भी अपराधियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की शुरुआत हो गई है। कबीरधाम जिले के लालपुर में हुए साधराम यादव हत्याकांड में जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के मास्टरमाइंड अयाज खान की दुकान पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के जिले में अपराधियों के घर बुलडोजर चलाने की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर कवर्धा यानी कबीरधाम जिला फिर सुर्खियों में है।

गुरुवार की सुबह 8 बजे पुलिस बल के साथ नगरपालिका और जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर कवर्धा के बीचपारा स्थित अयाज खान के घर पहुंची और मकान के सामने बनी एक मंजिला दुकान पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। इस बीच काफी भीड़ जुट गई। कार्रवाई के दौरान एसएसपी अभिषेक पल्लव भी मौके पर मौजूद रहे। दरअसल, यह कार्रवाई कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र के लालपुर नर्सरी के पास साधराम यादव (50 वर्ष) की हत्या से जुड़ा है।

साधराम हत्याकांड के आरोपी कवर्धा के निवासी
आरोपियों ने मामूली विवाद में 20 जनवरी को धारदार हथियार से साधराम का गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के 5 आरोपियों को 21 जनवरी की शाम कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकांड में सुफियान कुरैशी (21 वर्ष) निवासी एकता चौक, इदरीश खान (27 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 5 आदर्श नगर, अयाज खान (29 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 18 बीच पारा और महताब खान (22 वर्ष) निवासी नवाब मोहल्ला और एक नाबालिग शामिल है। सभी आरोपी कवर्धा शहर के निवासी हैं।

अयाज पर हत्या, दंगा और डकैती का केस दर्ज है
कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया, अयाज खान की बीजपारा स्थित अवैध दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। अन्य आरोपियों की भी जांच चल रही है। अगर उनके मकान का भी निर्माण अवैध पाया जाता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि अयाज खान पर हत्या, दंगा और डकैती समेत 9 मामले दर्ज हैं। जो लोग भी गंभीर अपराध में लिप्त पाए जाएंगे, उनके अवैध कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। बता दें कि डिप्टी सीएम ने हत्याकांड के बाद साधराम के परिवार से मुलाकात की थी। इस दौरान सख्त कार्रवाई की मांग परिवार ने की थी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here