24.1 C
Raipur
Thursday, November 14, 2024

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में ग्रुप A, B और C के कई पदों पर होगी भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल…

BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। BIS की इस वैकेंसी के ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C से जुड़े रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें असिस्टेंट डायरेक्टर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर और सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट समेत अन्य पद शामिल हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

  • असिस्टेंट डायरेक्टर (फाइनेंस)- 1
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड कंज्यूमर अफेयर्स)- 1
  • असिस्टेंट डायरेक्टर (हिंदी)- 1
  • पर्सनल असिस्टेंट- 27
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 43
  • असिस्टेंट (कम्यूटर एडेड डिजाइन)- 01
  • स्टेनोग्राफर- 19
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 128
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 78
  • ट्रेक्निकल असिस्टेंट- 27
  • सीनियर ट्रेक्निशियन- 18
  • ट्रेक्निशियन- 01 (इलेक्ट्रिशियन)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कब से होगा शुरू- आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार बीआईएस की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 09 सितंबर से शुरू होंगे और 30 सितंबर 2024 को मध्यरात्रि तक किए जा सकेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BIS की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

चयन की प्रक्रिया- असिस्टेंट डायरेक्टर का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। पर्सनल असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन एग्जाम व स्किल टेस्ट होगा। ट्रेक्निशियन, सीनियर ट्रेक्निशियन व ट्रेक्निकल असिस्टेंट (लैब) के लिए ऑनलाइन एग्जाम व प्रैक्टिकल अथवा स्किल टेस्ट होगा। देश के विभिन्न राज्यों में एग्जाम सेंटर बनाए जाएगे। छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए राजधानी रायपुर में एग्जाम सेंटर रहेगा।

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कितना मिलेगा समय– ऑनलाइन परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनको हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 120 मिनट मिलेंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा कुल अंकों में से कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा। इसके बाद ही इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आयु सीमा, योग्यता और फीस आदि से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here