25.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

CGPSC घोटाला: आरती वासनिक और चेतन बोरघरिया की जल्द होगी गिरफ्तारी! CBI को मिली अनुमति, अब निशाने पर सफेदपोश…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाला मामले में अब पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे चेतन बोरघरिया को CBI गिरफ्तार करने वाली है। दोनों प्रशासनिक अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई ने सरकार से अनुमति मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक अब यह खबर निकल कर सामने आई है कि साय सरकार के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने अनुमति दे दी है। सीजीपीएससी घोटाले में अभी कई लोग सीबीआई के निशाने पर है, जिसमें सफेदपोश नेता और बड़े अफसर भी शामिल हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरती वासनिक और चेतन बोरघरिया को भी आरोपी बनाया है, लेकिन सरकार से अनुमति नहीं मिलने के चलते दोनों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई थी। अब सरकारी अनुमति मिलने के बाद माना जा रहा है कि सीबीआई दोनों आरोपियों को किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि सीजीपीएससी घोटाला मामला विधानसभा चुनाव के दौरान खूब सुर्खियों में रहा। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पीसीएससी घोटाले को लेकर याचिका हाईकोर्ट में लगाई थी, जहां 18 लोगों की ज्वाइनिंग पर रोक लगाई थी।

पूर्व चेयरमैन सहित 7 लोग हो चुके गिरफ्तार
बता दें कि वर्ष 2021-22 की परीक्षा अवधि के दौरान आरती वासनिक परीक्षा नियंत्रक थीं और ठीक उसी अवधि में चेतन बोरघरिया भूपेश बघेल के ओएसडी थे। भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई ने अब तक CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, उनके भतीजे नितेश सोनवानी और बेटा साहिल सोनवानी, पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर, उद्योगपति श्रवण गोयल, उनके बेटे शशांक गोयल और भूमिका कटियार की गिरफ्तारी कर चुकी है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here