26.3 C
Raipur
Sunday, September 8, 2024

UPSC की तर्ज पर वार्षिक एग्जाम कैलेंडर जारी करेगा CGPSC, छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मोदी की गारंटी को पूरा करने अब राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) अपनी परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तर्ज पर सुव्यवस्थित करने जा रहा है। UPSC की तरह अब CGPSC भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करेगा। राज्य के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिससे छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने रायपुर और बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा।

बता दें कि पिछले सरकार के दौरान सीजीपीएससी की भर्ती को लेकर काफी बवाल हुआ है। भाई-भतीजावाद का मुद्दा भी पिछले चुनाव में खूब उठा। भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट तक पहुंच गया। हाईकोर्ट ने कुछ भर्ती को लेकर रोक भी लगाी है। इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासत भी खूब हुई है। अब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने भर्ती में पारदर्शिता लाने शासन के सभी विभागों से आगामी तीन वर्षों में भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी मांग पत्र सहित देने को कहा है। विभागों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा एक माह के भीतर परीक्षा आयोजन संबंधी कैलेंडर जारी किया जाएगा।

परीक्षा व्यवस्थित करने समिति का होगा गठन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने देश के समस्त लोक सेवा आयोगों से पत्राचार कर उनके द्वारा विभिन्न चयन प्रक्रियाओं एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली बेस्ट प्रैक्टिसेस के संबंध में जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है। विभिन्न लोक सेवा आयोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। गठित समिति के सुझाव के आधार पर बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग शीघ्र ही प्रभावी कार्ययोजना तैयार करेगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here