जगदलपुर. न्यूजअप इंडिया
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी ने 7 प्रत्याशियों की पहली सूची बुधवार को जगदलपुर में जारी की है। पार्टी 20 सीटों पर खुद लड़ेगी और 5 सीटों पर सीपीएम का साथ देगी। सीपीआई का बस्तर क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है। कोंटा विधानसभा से पार्टी का चिरपरिचित चेहरा मनीष कुंजाम को एक बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है।
सीपीआई की जारी सूची के अनुसार कोंटा से मनीष कुंजाम, नारायणपुर से फूलसिंह कचलाम, कोंडागांव से जयप्रकाश, चित्रकोट से रामू राम मौर्य, बीजापुर से पी लक्ष्मी नारायण, दंतेवाड़ा से भीमसेन मंडावी और केशकाल से दिनेश मरकाम को प्रत्याशी बनाया गया है। बाकी बची सीटों पर जल्द ही नामों की घोषणा करने की बात पार्टी के नेता कह रहे हैं।
कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी रामकृष्ण पंडा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। इस दौरान प्रदेश सचिव और कोंटा से प्रत्याशी बनाए गए मनीष कुंजाम सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पार्टी ने वोट दो-पैसे दो का नारा बुलंद किया है। मनीष कुंजाम ने कहा कि हम गरीबों और मजदूरों का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए लोगों के पैसों से ही हम चुनाव लड़ेंगे।