रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)- JCCJ ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जेसीसीजे की पहली सूची में बस्तर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्रों की विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। राजनांदगांव सीट पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ शमशूल आलम को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें JCCJ पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता अजीत जोगी की पार्टी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, जिसमें जेसीसीजे को 5 और बसपा को दो सीटें मिली थीं।
- पंडरिया से रवि चंद्रवंशी
- कवर्धा से सुनील केसरवानी
- खैरागढ़ से लक्की कुंवर नेताम
- डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती
- राजनांदगाव से शमशूम आलम
- डोंगरगांव से मुकेश साहू
- खुज्जी से विनोद पुराम
- मोहला-मानपुर से नागेश पुराम
- कोंडागांव से शंकर नेताम
- नारायणपुर से बलिराम कचलाम
- बस्तर से सोनसाय कश्यप
- जगदलपुर से नवनीत चांद
- चित्रकोट से भरत कश्यप
- दंतेवाड़ा से बेला तेलाम
- बीजापुर से रामधार जुर्री
- कोटा से देवेंद्र तेलाम