22.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

BREAKING: BJP-AAP-BSP के बाद इस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की सूची, 20 प्रत्याशियों का ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 21, आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के 9 प्रत्याशियों के बाद अब छत्तीसगढ़ शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। शिवसेना की पहली सूची में 20 विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। पार्टी हर बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी मैदान में उतारती है, लेकिन अब तक शिवसेना को सफलता नहीं मिली है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में शिवसेना बड़ी पार्टी है। महाराष्ट्र में शिवसेना में दो गुट होने के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। शिवसेना के दूसरे गुट के विधायक एकनाथ शिंदे वर्तमान में मुख्यमंत्री है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। पार्टी के सिम्बाल को लेकर हाईकोर्ट में मामला भी पहुंचा था। पार्टी में विधायकों की अयोग्यता और सिंबाल को लेकर आए दिन खबरें सुर्खियों में रहती है। बहरहाल, छत्तीसगढ़ में शिवसेना ने किसे कहां से प्रत्याशी बनाया है, देखिये सूची…

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here