39.7 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

भाजपा संगठन चुनाव: जिला अध्यक्षों के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार, केंद्रीय पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह ने क्या कहा जानिए…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन चुनाव की समीक्षा बैठक पूरी हो चुकी है। केंद्रीय पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के मौजूदगी में बैठक पूरी हुई। सभी 33 जिलों से आए नामों में से 3 नामों का पैनल तैयार कर दिल्ली भेजा जाएगा। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर जातिगत समीकरण से महिलाओं की भी हिस्सेदारी रहने वाली है। जिला अध्यक्ष बनने के लिए थोक में दावेदार हैं। दावेदार ज्यादा होने की वजह से दिक्कत भी आई है। हर दावेदार दूसरे से खुद को बेहतर बताने में लगे हैं।

समीक्षा बैठक को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि बीजेपी के संगठन चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई है। बूथ अध्यक्षों के अनुरूप मंडल अध्यक्षों का चुनाव किया गया है। मंडल के निर्वाचन के साथ हमने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी समेत संगठन के महत्वपूर्ण चेहरे शामिल थे। संगठन के साथ पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी पदाधिकारियों की बैठक हुई है।

सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और यहां कार्यकर्ताओं के अनुरूप संगठन को गढ़ा जाता है। छत्तीसगढ़ के जिलों के निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों के रायशुमारी से निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं के बीच से जिला अध्यक्षों को चुना जाएगा। जातिगत समीकरण, कार्यकर्ताओं के आधार पर और पिछले कार्यों के आधार पर नामों का पैनल तैयार किया गया है। केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जाएगी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here