रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत साल-2024 में द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसमें वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हो। ऐसे सभी विद्यार्थी जो पूरक श्रेणी हैं, अनुत्तीर्ण हैं अथवा उत्तीर्ण हैं। बोर्ड एग्जाम में श्रेणी सुधार के लिए स्टूडेंट द्वितीय मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। इस बार सप्लीमेंट्री एग्जाम नहीं होंगे। किसी सब्जेक्ट में फेल या श्रेणी सुधार करने वाले स्टूडेंट सेकेंड चांस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की द्वितीय मुख्य परीक्षा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी के विद्यार्थियों के लिए है। परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए सामान्य शुल्क के साथ 21 जून 2024 से 30 जून 2024 और विलम्ब शुल्क के साथ 01 जुलाई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक तिथि निर्धारित की गई है। टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की दूसरी परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त 2024 तक चलेगी। 12वीं की परीक्षा 23 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक चलेगी। परीक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।
फेल, पूरक या श्रेणी सुधार के विद्यार्थी होंगे शामिल
स्कूली बच्चों के मानसिक तनाव को खत्म करने छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने फरवरी-2024 में फैसला लिया था। विद्यार्थियों के हित में सरकार ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को साल में दो बार कराने का ऐलान किया था। द्वितीय परीक्षा में वे स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं, जो पहली परीक्षा नहीं दिला पाए थे। द्वितीय परीक्षा का परिणाम दोनों परीक्षाओं में से विषयवार प्राप्त अधिक अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा। बोर्ड की पहली परीक्षा मार्च में ली गई और दूसरी परीक्षा जुलाई में होगी। इसमें फेल, पूरक या श्रेणी सुधार के लिए विद्यार्थी दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।