रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल के बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने सर्विस राइफल खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान प्रथम वाहिनी का कांस्टेबल बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही रायपुर SSP संतोष सिंह भी देर रात मौके पर पहुंच गए। घटना शनिवार की देर रात सवा 2 बजे की है। रायपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक यह घटना राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल के गंज पुलिस थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड पर स्थित आधिकारिक आवास पर देर रात दो बजे हुई है। सीएएफ की पहली बटालियन की ‘ई’ कंपनी के कांस्टेबल रोहित सलामे ने देर रात गार्ड रूम में अपनी ड्यूटी पूरी की और एक्सकैलिबर राइफल से खुद को गोली मार ली। जिस समय यह घटना हुआ उस समय मंत्री दयालदास बघेल बंगले में सो रहे थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सलामे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बालोद जिला निवासी सलामे 25 दिन की छुट्टी के बाद एक सप्ताह पहले ड्यूटी पर लौटा था। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने यह कदम किस वजह से उठाया।