रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी कार्यवाही की है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कोल लेवी वसूली करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें रोशन सिंह, मुइनुद्दीन कुरैशी, राहुल सिंह, वीरेंद्र जायसवाल समेत पारेख कुर्रे शामिल है। ये सभी कोरबा, सूरजपुर समेत रायपुर में रहकर गैंग के लिए कोल लेवी का काम करते थे। EOW ने सभी आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को 22 जून तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है। अब EOW की टीम ने इनसे पूछताछ करेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मोइनुद्दीन क़ुरैशी पिता शेख समशुद्दीन क़ुरैशी (47 वर्ष) को रायपुर के पचपेड़ी नाका से गिरफ्तार किया गया है। पारेख कुमार कुर्रे पिता दिलीप कुमार कुर्रे को मुंगेली से गिरफ्तार किया गया। राहुल सिंह पिता राम एकबाल सिंह को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रोशन कुमार सिंह पिता गणेश कुमार सिंह ज़िला औरंगाबाद से और वीरेंद्र जायसवाल पिता शंकर जायसवाल को कोरबा जिला से गिरफ्तार किया गया है।
ED ने 540 करोड़ का स्कैम बताया है
EOW ने आरोपियों को विशेष कोर्ट में पेश कर सभी के खिलाफ कोयला लेवी वसूली के पर्याप्त सबूत दिखाए हैं। सभी आरोपी शुरू से ही तात्कालिक सरकार में अवैध कोल लेवी की वसूली में सक्रिय रहें हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य बड़े नामों के खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि कोयला घोटाले में ईडी और ईओडब्ल्यू ने अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर 540 करोड़ से अधिक के स्कैम का पर्दाफ़ाश किया है। ईडी के प्रतिवेदन पर EOW की अब तक जांच चल रही है। जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार आरोपियों की सैकड़ों करोड़ की संपत्ति को अटैच कर चुकी है।