BIJAPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिनगाचल कैंप में बुधवार सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान 22वीं बटालियन में तैनात था और बिहार के भोजपुर जिले का निवासी था। यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार जवान ने AK-47 से गले पर गोली चलाई, जो सिर को चीरते हुए निकल गई। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे, जहां पप्पू यादव खून से लथपथ हालत में मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था
जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव एक दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा था। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी जांच जारी है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दी गई है।
CRPF में बढ़ती आत्महत्या की घटना
छत्तीसगढ़ विधानसभा के हाल ही में समाप्त हुए मानसून सत्र में सरकार ने बताया था कि 2019 से 15 जून 2025 तक राज्य में 177 सुरक्षाकर्मियों ने आत्महत्या की है। इनमें से 26 कर्मी सीआरपीएफ के थे, जिसे नक्सल विरोधी अभियानों के लिए दक्षिणी छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है।