RAIGARH. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से 3 लोगों की मौत हो गई। 22 जुलाई की रात ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में हथिनी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया है। गांवों के करीब हाथियों की मौजूदगी से दहशत है। हाथियों का दल रोजाना गांवों में पहुंचकर फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन अमला सिर्फ मुनादी करके और जंगलों में नहीं जाने की अपील करके खामोश है। ताजा मामला लैलूंगा रेंज का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात लैलूंगा के गोसाईडीह गांव में हाथी ने पांच साल के बच्ची को पटक कर मार डाला। वह घर में सोई थी, तभी हाथी आ धमका। मकान को तोड़ दिया और बच्ची को सूंड से उठाकर पटक दिया। इधर अंगेकेला गांव में भी एक महिला को हाथी ने खेत में कुचल कर मार डाला। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के करीब एक हाथी अपने शावक के साथ विचरण कर रहा है। रात होते ही उसी हाथी ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया है।
मलबे में दबने से युवक की मौत
एक और घटना लैलूंगा रेंज के मोहनपुर गांव में घटी है। हाथी के दल ने घर के दीवार को धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान मलबे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत की खबर के गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचे हैं। पुलिस की भी सूचना दी गई है। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
136 हाथी जिले में विचरण कर रहे
डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय के मुताबिक इन दिनों रायगढ़ जिले में कुल 136 हाथी विचरण कर रहे हैं, जिसमें धमरजयगढ़ में 88 हाथी तो रायगढ़ वन मंडल में 48 हाथियों की मौजूदगी है। सर्वाधिक हाथी बाकारूमा रेंज के तेजपुर में 25, छाल रेंज के बेहरामार में 25, कापू रेंज के कूमा बीट में 13, रायगढ़ वन मंडल के कांटाझरिया बीट में 16, तमनार रेंज के हिंझर में 13, घरघोड़ा रेंज के कटंगडीह में 10 हाथियों के अलावा अलग-अलग बीट में कुछ हाथियों की मौजूदगी है।