40.9 C
Raipur
Saturday, May 17, 2025

आबकारी घोटालाः पूर्व आबकारी मंत्री के करीबियों के ठिकानों पर ACB-EOW का छापा, 5 शहरों के 15 ठिकानों पर दस्तावेज खंलाग रहे अफसर…

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा का शिकंजा कसता जा रहा है। शराब घोटाले मामले में जेल में कैद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है। सूत्रों के मुताबिक बस्तर संभाग के सुकमा, तोंगपाल, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 13 और रायपुर में 2 ठिकानों को मिलाकर कुल पंद्रह ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापेमारी जारी है। एसीबी-ईओडबू्ल्यू के अफसर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास स्थित प्रेम मिघलानी और रायपुर के संतोषी नगर स्थित नहाटा परिवार के अलावा अम्बिकापुर के बड़े कपड़ा व्यापारी और सरकारी विभागों में सप्लायर धजाराम इंटरप्राजेज के मालिक अशोक अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सुबह तकरीबन 6 बजे एंटी करप्शन के अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश दी है। दंतेवाड़ा में कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के कुम्हाररास स्थित घर पर भी टीम ने दबिश दी। सुकमा जिला मुख्यालय में भी EOW और ACB की संयुक्त टीम ने चार ठिकानों पर रेड डाली गई है। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। सभी आरोपी लखमा के नजदीकी बताए जा रहे हैं। जांच टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। बता दें कि इससे पहले ED ने 28 दिसंबर को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी के घर छापा मारा था। 15 जनवरी को लखमा को गिरफ्तार किया गया था। 21 जनवरी से लखमा रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।

लखमा को थी घोटाले की पूरी जानकारी
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED ने कवासी लखमा के खिलाफ 3773 पन्नों का चालान पेश कर चुकी है। चालान में बताया गया है कि पूर्व आबकारी मंत्री लखमा को इस घोटाले की पूरी जानकारी थी। यही नहीं उन्हें 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले को अंजाम देने वाले सिंडिकेट के प्रमुख बताया है। इसके साथ ही कवासी लखमा की शराब नीति में बदलाव करने में भी भूमिका अहम थी। इसके अलावा चालान में शराब दुकान में निरीक्षण करने से पहले आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से अनुमति लेने का भी जिक्र है। ईडी की चार्जशीट में कवासी लखमा को 2 करोड़ रुपये हर महीने प्रोटेक्शन मनी मिलता था।

शराब घोटाले में इन्हें बनाया है आरोपी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चालान में बताया गया है कि शराब घोटाले में अब तक कुल 21 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें कवासी लखमा, कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, लिकर कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन, छत्तीसगढ़ डिस्टलर, वेलकम डिस्टलर, टॉप सिक्योरिटी, ओम सांई ब्रेवरेज, दीशिता वेंचर, नेस्ट जेन पावर, भाटिया वाइन मर्चेंट और सिद्धार्थ सिंघानिया सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

जो भी दोषी होंगे, उन्हें सजा मिलेगी
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई चल रही है। इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि एजेंसियां जांच कर रही है। जो भी दोषी होंगे, उन्हें सजा मिलेगी। बता दें कि सुबह से एसीबी-ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम सुकमा, तोंगपाल, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, अंबिकापुर और रायपुर जिले के कुल पंद्रह ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने 2161 करोड़ रुपए का शराब घोटाला बताया था।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here