24.4 C
Raipur
Friday, August 29, 2025

रायपुर में मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे… उरकुरा से आरएसडी जाने वाली लाइन में हादसा, मौके पर पहुंचे रेलवे अफसर…

RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो चक्के पटरी से उतर गए हैं। उरकुरा से आरएसडी जाने वाली लाइन पर यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं अप एवं डाउन लाइन की यात्री ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद ट्रैक मरम्मत कार्य और लाइन क्लीयर करने का काम शुरू कर दिया गया है।

प्रचार-प्रसार निरीक्षक शिव प्रसाद ने बताया कि रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत उरकुरा क्षेत्र में एक मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। ट्रेन के दो पहिए पटरी से उतरे हैं। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रेन को पटरी पर लाने और प्रभावित लाइन को ठीक करने का काम तेजी से किया गया। कई घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार पटरी को क्लियर कर दिया गया। कुछ ट्रेनों को रोका गया है।

यात्री ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोका
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर और उरकुरा के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे। इससे अप और डाउन रुट की सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। प्रभावित ट्रेनों में अमृतसर से चलकर बिलासपुर जानें वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और सालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस शामिल है, जिसे उरकुरा स्टेशन के पास रोक दिया गया था। वहीं नागपुर से बिलासपुर होकर हावड़ा जाने वाली यात्री ट्रेनों को रायपुर, सरोना स्टेशनों पर नियंत्रित की गई है। कुछ ट्रेनों को दुर्ग में हो रोके जाने की खबर है।

ट्रैक को क्लीयर करने चल रहा काम
रेलवे अफसरों के मुताबिक ट्रैक की मरम्मत और डिब्बों को हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। टीम कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द ट्रैक को खाली कर ट्रेन संचालन सामान्य किया जा सके। फिलहाल यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। बता दें कि रायपुर मुंबई-हावड़ा रेल लाइन से जुड़ा है। रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी होने के कारण यहां से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता सभी महानगरों के लिए यात्री ट्रेनों की सुविधा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here