रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधाई कार्य विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) बिलासपुर में शासन की ओर से पैरवी करने के लिए 79 पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है। विभाग द्वारा नियुक्त इन पैनल अधिवक्ताओं का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। विधि और विधायी कार्य विभाग मंत्रालय के प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है।


