33.4 C
Raipur
Saturday, April 19, 2025

Chhattisgarh JUDGE PROMOTION-TRANSFER: 84 जजों के हुए तबादले, CJM और सेशन जज के पदों पर भी प्रमोशन

बिलासपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने बड़े पैमाने पर न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी किया है। कुल 84 जजों की नई पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया है। सीजेएम के रिक्त 8 पदों पर प्रमोशन के अलावा सेशन जजों के रिक्त 8 पदों पर भी प्रमोशन आदेश जारी किए गए है। राज्यपाल के सचिवालय में विधि अधिकारी के पद पर पदस्थ नीलू सिंह को रायपुर का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

आठ सिविल जजों को सीजेएम के पद पर प्रमोशन दिया गया है। इसमें संजय कुमार सोनी को दंतेवाड़ा से बालोद का सीजेएम बनाया गया है। मोहन सिंह कोर्राम को बैकुंठपुर से धमतरी भेजा गया है। रश्मि नेताम को दुर्ग का सीजेएम, देवेंद्र साहू को रायगढ़, डायमंड कुमार गिलहरे को सूरजपुर, धीरेंद्र प्रताप सिंह को बस्तर, समीर कुजूर को कोरिया, जनक किशोर हिडको को सरगुजा का सीजेएम बनाया गया है। आठ सीजेएम को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पदों पर प्रमोशन दिया गया है। देखें आदेश…

तबादला सूची PDF में देखें…

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here