26.3 C
Raipur
Saturday, September 7, 2024

शराब घोटालाः ACB को नवा रायपुर के GST भवन से मिले नकली होलोग्राम छपाई के अहम सबूत, एक आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मंगलवार 9 जुलाई को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नकली होलोग्राम सप्‍लाई के सबूत भी बरामद किए गए हैं। नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन ऑफिस के भूतल-कक्ष में होलोग्राम प्रिंटिंग के सेटअप से जुड़े हुए इंडस्ट्रीयल कम्प्यूटर के हार्ड ड्राइव को जब्त किया गया है। इसी कंप्यूटर के माध्यम से डुप्लीकेट होलोग्राम के सीरियल नंबरों की छपाई की गई थी। एसीबी की टीम ने विधिवत वीडियोग्राफी कराकर उपकरणों को जब्‍त किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी घोटाले में डुप्लीकेट होलोग्राम से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य ACB-EOW के हाथ लगा है। डुप्लीकेट होलोग्राम सप्लाई करने वाली कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का स्टेट हेड दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया गया है। प्रिज्म कंपनी के नोएडा स्थित मुख्यालय से डुप्लीकेट होलोग्राम छपवा कर रायपुर तक लाने के लिए उपयोग में आने वाले दस्तावेज, जिसमें डुप्लीकेट होलोग्राम की संख्या और अन्य विवरण होते थे, आरोपी दिलीप की निशानदेही पर उसे भी ACB ने बरामद किया है। दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है।

प्रिज्म कंपनी से आए नकली होलोग्राम
सूत्रों के मुताबिक एसीबी को पूछताछ में दिलीप पांडेय ने बताया है कि सिंडिकेट के मुख्य आरोपी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी की संलिप्तता में प्रिज्म होलोग्राफी के मालिक विधु गुप्ता ने 2019 से 2022 के बीच तक फर्जी होलोग्राम छत्तीसगढ़ स्थित डिस्टलरियों को उपलब्ध कराये थे। बता दें कि शराब घोटाला मामले में एसीबी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। छत्तीसगढ़ के अलावा नोएडा तक में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

खेत में मिले थे जले हुए नकली होलोग्राम
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में EOW ने 4 जुलाई 2024 को बड़ी कार्रवाई की थी। EOW ने आरोपी अनवर ढेबर के पिता के धनेली स्थित खेत में गड़ा हुआ नकली होलोग्राम का जखीरा बरामद किया था। नकली होलोग्राम के सबूत मिटाने के लिए जलाने की आशंका जताई जा रही है। EOW ने इस मामले में तीन आरोपियों अमित सिंह, अनुराग द्विवेदी, दीपक द्वारी को गिरफ्तार किया है। पहले से गिरफ्तार अरविंद सिंह का अमित सिंह भतीजा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here