28.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

Chhattisgarh Liquor Scam : 7 दिनों की रिमांड पर भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री लखमा, कवासी बोले- गरीब आदमी को फंसाया जा रहा…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में स्पेशल कोर्ट ने 21 जनवरी तक कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट ने लखमा को 21 जनवरी को पेश करने का आदेश दिया है। ईडी ने 14 दिन की रिमांड का आवेदन लगाया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 7 दिन की ही रिमांड का आदेश दिया है। वहीं लखमा ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह और सीएम विष्णु देव के इशारे पर की गई है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर ED के अफसर कोर्ट लेकर पहुंचे। शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश के खिलाफ ED को लेन-देन के कई सबूत मिले हैं। पिछले दो सप्ताह से कवासी लखमा से ED के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। 2160 करोड़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद ईडी ने कवासी लखमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

बता दें कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर 2024 को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। रायपुर में लखमा के मित्र और सुकमा में नगर पालिका के अध्यक्ष के घर भी छापेमारी हुई थी। रेड के दौरान ED ने नकद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था। फिर 9 जनवरी को कवासी लखमा से 8 से 9 घंटे पूछताछ हुई थी।

गरीब आदमी को फसाया जा रहा’
इधर विधायक कवासी लखमा ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर हुई है। एक गरीब आदमी को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने कि ईडी के छापों में एक भी सबूत, पैसे और कागजात नहीं मिले हैं, फिर भी उन्हें गिरफ्तार करके उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। पंचायत और निकाय चुनाव में सक्रिय न रहे, इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी को मेरे पीछे लगाया है।

कोई भी नहीं बख्शा नहीं जाएगा’
लखमा की गिरफ्तारी के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि शराब घोटाले में ईडी की जांच जारी है। सबूतों के आधार पर एजेंसी काम कर रही है। दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। वहीं इस मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लखमा के आबकारी मंत्री रहते FL-10 के नाम पर स्कैम किया गया। अपनी ही सरकार में कवासी लखमा ठग लिए गए। घोटाले के समय उनके साथ जो लोग थे, वे आज नहीं हैं। कानून अपना काम करेगा और कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।

17 जनवरी को ED ने दर्ज की थी FIR
ED से प्राप्‍त सूचना के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने ने 17 जनवरी 2024 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी, आईएएस निरंजनदास, अनिल टूटेजा, उनके बेटे यश टूटेजा के साथ विवेक ढांड, त्रिलोक सिंह ढिलो और तत्‍कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम शामिल है। घोटला का किंगपिन अनवर ढेबर है। अरविंद सिंह, विजय भाटिया के साथ दर्जनभर से ज्‍यादा आबकारी अधिकारी इसमें शामिल हैं।

कांग्रेस ने कहा- गिरफ्तारी राजनीतिक षड़यंत्र
शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। गिरफ्तारी रे विरोध में सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी ने 16 जनवरी को सुकमा बंद का ऐलान किया है। इसकी सूचना सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी ने अनुविभागीय अधिकारी को दे दी है। वहीं रायपुर में कांग्रेस के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। PCC चीफ दीपक बैज ने गिरफ्तारी को राजनीतिक षडयंत्र बताया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here