26.1 C
Raipur
Monday, December 23, 2024

महतारी वंदन योजना का पैसा लेने वालों में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम, हर महीने अकाउंट में जा रहे 1 हजार रुपये…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बस्तर में महतारी वंदन योजना में सनी लियोन के नाम से बैंक खाता खोल दिया गया। इस मामले को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है। मामला खुलने के बाद बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी की है।

बस्तर के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपये की शिकायत प्राप्त हुई, जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है। मामले की जांच किए जाने पर पता चला कि वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है। संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जाएगी। संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी।

कांग्रेस ने कुछ किया नहीं, योजना का लाभ उन्हें पच नहीं रहा- मंत्री राजवाड़े
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ये सरकार कुछ नहीं कर रही है। कांग्रेस जनता के पास तो जाए, तब उनको बता चलेगा और रही बात महतारी वंदन योजना की तो कांग्रेस को 70 लाख महिलाओं को मिल रहे महतारी वंदन योजना का लाभ पच नहीं रहा है। जिस तरह से इस योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। यह कांग्रेस को अच्छा नहीं लगा रहा है। पहले वे अपनी पिछली 5 सालों के कार्यकाल के हुए कामों के देखें। अब तो उनके पास कुछ बचा नहीं, इसलिए तरह का बयान दे है। हमारी सरकार हमेशा पारदर्शिता के साथ काम करती है और हम तो निष्पक्ष जांच करने को तैयार हैं। कांग्रेस जैसी धोखा देने वाले नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की जांच की मांग
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अगर सनी लियोन के नाम से पैसा ट्रांसफर हो रहा है तो कहीं करीना कपूर के नाम से भी पैसे निकाले जा रहे होंगे। भाजपा अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। महतारी वंदन योजना में लगभग 50 प्रतिशत मामलों में गड़बड़ी होगी। सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए। कहीं मृतकों के नाम पर पैसे निकल रहे हैं तो कहीं गांव छोड़कर जा चुके लोगों के नाम पर पैसे निकाले जा रहे हैं।

स्कीम में हितग्राही महिला का नाम सनी लियोनी दर्ज है
महतारी वंदन योजना में दर्ज महिला का नाम सनी लियोनी है और उसके पति का नाम जॉनी सिंस है। पिछले 10 महीने से महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोनी नामक महिला के खाते में योजना के तहत 1000 रुपये जमा हो रहे हैं। दिलचस्प यह है कि सनी लियोनी बॉलीवुड अभिनेत्री है। बॉलीवुड से पहले वह अमेरिकी एडल्ट फिल्मों का एक्टर है। बस्तर जिले के तालुर गांव निवासी आरोपी वीरेंद्र जोशी ने आरोपों को खारिज किया है। उसका कहना है कि किसी ने उसके आधार और बैंक खाते का गलत इस्तेमाल किया है, जिससे एकाउंट में पैसा आ रहा है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here