RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ में कमीशनखोरी के बड़े आरोपों से घिरे छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) द्वारा की जाने दवा और उपकरणों की सप्लाई मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इस बार महासमुंद मेडिकल कॉलेज के हास्पिटल में जंग लगी सर्जिकल ब्लेड की सप्लाई कर दी गई। सर्जरी के लिए खोले गए पैकेट से जंग लगी ब्लेड एवं घटिया ग्लब्स निकलने पर स्टाफ ने प्रबंधन और उनकी ओर से दवा निगम सीजीएमएससी के जिम्मेदारों से यह शिकायत की है।
सीजीएमएससी द्वारा सरकारी अस्पतालों को भेजे जाने वाले सामान के अमानक और घटिया निकलने की शिकायत लगातार सामने आ रही है। सबसे पहले प्रेग्नेंसी डायग्नोस्टिक किट, फिर ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाने वाली किट, सर्जिकल ग्लव्स, अब मिर्गी के झटके रोकने की दवा के अमानक होने की बात सामने आई थी। इस बार मरीजों की सर्जरी के लिए उपयोग में आने वाले सर्जिकल ब्लेड में ही जंग लगने की शिकायत मिली है। महासमुंद अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बसंत माहेश्वरी ने बताया कि ओटी इंचार्ज द्वारा यह शिकायत की गई थी कि उपयोग में लाए जाने वाले ब्लेड में जंग लगी है और उसकी पैकिंग भी ठीक ढंग से नहीं हुई है। इसके उपयोग से मरीजों का स्वास्थ्य को खतरा है, इसलिए इसका उपयोग नहीं किया जा सकता। प्रबंधन ने इस शिकायत पर गंभीरता दिखाई है।
ग्लूकोज में मिल चुकी शिकायत
इसके पूर्व आंबेडकर अस्पताल में मरीजों को चढ़ाए जाने वाले ग्लूकोज से साइड इफेक्ट आने की शिकायत भी हुई थी। मरीजों के बाद संबंधित विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को इस बारे में चेताया था और ग्लूकोज को रिप्लेस कराया गया था। लगातार मिलने वाली शिकायत के बाद दवा कार्पोरेशन से अनुबंधित कंपनियों की सप्लाई और उनकी क्वालिटी पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। दवा कंपनी में अमानक दवाओं की सप्लाई का लगातार नया-नया खुलासा हो रहा है।
750 करोड़ के घोटाले से घिरा CGMSC
दवा निगम में कार्यरत उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी को कुछ समय पहले उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है। अफसर पर कुछ विशेष कंपनियों को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा था। दवा निगम इसके पूर्व ही 750 करोड़ के बड़े घोटाले से घिरा हुआ है। इस मामले में आधा दर्जन अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और ईओडब्लू की जांच जारी है। दुर्ग के मोक्षित कार्पोरेशन को फायदा पहुंचाने के लिए अफसरों ने पूरा खेल किया था।
सर्जिकल ग्लव्स की सप्लाई रोकी गई
दवाओं और मेडिकल उपकरणों के सैंपल फेल होने के चलते उपयोग और वितरण में रोक लगाए जा रहे है। वहीं अब सर्जरी गलब्स (Surgical Gloves) के उपयोग और वितरण पर भी रोक लगा दी गई है। यह रोक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने लगाई है। CGMSC ने इस संबंध में प्रदेश के सभी हॉस्पिटल अधीक्षकों और खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि Surgical Rubber Gloves, Sterile ISI mark Size 7, smooth (Drug Code- C61) Batch No. AM230607G और Surgical Rubber Gloves, Sterile ISI mark Size 6½, smooth (Drug Code- C58) Batch No. AM240703G के उपयोग एवं वितरण पर रोक लगाए जाए।
