रायपुर. न्यूजअप इंडिया
चीन के कई शहरों में इन दिनों रहस्यमयी श्वसन बीमारी का जोखिम बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पतालों के आपातकालीन विभाग में निमोनिया और श्वसन संक्रमण की शिकायत के साथ मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इस रोग का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों में देखा जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट रहने और सुरक्षात्मक उपाय करते रहने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा- ‘कुछ दिनों से चीन में अज्ञात बीमारी से बच्चों में श्वसन संबंधी रोग फैलने की रिपोर्टों के मद्देनजर राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। भारत सरकार द्वारा इस संबंध में जारी की गई एडवायजरी के अनुरूप जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। भारत सरकार की एडवायजरी के अनुसार उक्त श्वसन संबंधी रोग के भारत में फैलने के संभावना नहीं है, लेकिन आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत मानव संसाधन, बेड, जांच सुविधा एवं इन्फेक्शन कन्ट्रोल प्रेक्टिस इन हेल्थ फैसिलिटी का सुदृढ़ीकरण किया जाना आवश्यक है।’
संक्रमण से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बढ़ी चिंता
दरअसल, चीन में अचानक बढ़े संक्रामक एच9एन2 के मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) गंभीरता से नजर बनाए हुए है। डब्ल्यूएचओ ने अधिकारियों से लगातार स्थिति की जानकारी देते रहने और देश में बढ़ते संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए प्रयास करते रहने की सलाह दी है। चीन के कई शहरों में इन दिनों रहस्यमयी श्वसन बीमारी का जोखिम बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। इस रोग का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों में देखा जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
क्या भारत में भी इस संक्रमण से जोखिम?
चीन में बढ़ते संक्रामक रोग को लेकर भारत को कितना अलर्ट रहना चाहिए और क्या यहां भी इस रोग का खतरा हो सकता है? इस बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले और चीन से रिपोर्ट की गई श्वसन बीमारी का जोखिम भारत में फिलहाल कम है। वर्तमान में उपलब्ध जानकारी से पता चलता है कि पिछले कुछ हफ्तों में चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि हुई है। भारत में भी इन दिनों फ्लू का मौसम चल रहा है, लेकिन यहां चीन जैसी परिस्थितियों का जोखिम नहीं है। फिर भी स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहना जरूरी है।