RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को उड़ता पंजाब बनाने का खेल पाकिस्तान से चल रहा है। बड़ी मात्रा में ड्रग्स (हेरोइन) सप्लाई किया जा रहा है। इसका खुलासा रायपुर पुलिस ने सोमवार को किया है। ड्रग्स तस्करी का मास्टरमाइंड, पैडलर और कंज्यूमर सहित 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 412 ग्राम हेरोइन जब्त किया है। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ बताई गई है। इस पूरे नेटवर्क के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के इनपुट पुलिस को मिले हैं।
रायपुर एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि शहर में ड्रग्स तस्करी और कंज्यूम करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच करने पर रायपुर के कमल विहार के सेक्टर-4 निवासी सुवित श्रीवास्तव की गतिविधियां संदिग्ध मिली। पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा। वहां से सुवित, पंजाब के गुरदासपुर निवासी लवजीत सिंह और ड्राइवर अश्वन चंद्रवंशी को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 412.87 ग्राम हेरोइन, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोइन पीने में उपयोगी जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड, चेक बुक आदि बरामद किया गया। तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर लवजीत ने ड्रग्स तस्करी का खुलासा किया।
पाकिस्तान से हेरोइन पंजाब आता था
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि लवजीत सिंह ने बताया कि पाकिस्तान से हेरोइन पंजाब आता है। इसे वह अन्य शहरों में सप्लाई करता है। रायपुर में सुवित श्रीवास्तव को सप्लाई करता है। इसके बाद सुवित अन्य पैडलरों को माल देता था। आरोपियों के खुलासे के बाद पुलिस ने उनके नेटवर्क से जुड़े पैडलर लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला और राजविंदर सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है।
वाट्सअप पर ऑनलाइन चलता था काम
रायपुर एसएसपी सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड लवजीत सिंह से सुवित का संपर्क था। लवजीत से ड्रग्स लेने के बाद सुवित अपने पैडलरों के जरिए कंज्यूमरों तक माल पहुंचाता था। इसके लिए सुवित ने वाट्सअप ग्रुप बना रखा था। ग्राहक सीधे वाट्सअप के जरिए संपर्क करते थे। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद उन्हें ड्रग्स भेज दिया जाता था। एक ग्राम की कीमत 10 हजार रुपये होती थी। वहीं रायपुर में 7 से 8 हजार रुपये में बेचा जाता था। ड्रग्स के शौकीन अधिकांश ग्राहक बड़े घर के युवा होते थे। पुलिस ने लवजीत, सुवित और उसके ड्राइवर अश्वन चंद्रवंशी को दो दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ में कुछ और खुलासा होने की उम्मीद है।
पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया
- लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39), निवासी गुरदासपुर, पंजाब
- सुवित श्रीवास्तव (31), निवासी राजेन्द्र नगर, रायपुर
- अश्वन चंद्रवंशी (33), निवासी जामसरा, राजनांदगांव
- लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (24), निवासी सतनामीपारा, रायपुर
- अनिकेत मालाधरे (24), निवासी गोंदिया, महाराष्ट्र
- मनोज सेठ (27), निवासी महासमुंद
- मुकेश सिंह (39), निवासी टाटीबंध, रायपुर
- जुनैद खान उर्फ सैफ चिला (27), निवासी मौदहापारा, रायपुर
- राजविंदर सिंह उर्फ राजू (30), निवासी कांकेर