RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के उन्हें रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया। विशेष कोर्ट ने उन्हें 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से 15 दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन विशेष न्यायालय ने सिर्फ पांच ही दिन की रिमांड दी है। ईडी अब इन पांच दिनों में शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ करेगी। वहीं, कोर्ट का फैसला सुनने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल मायूस नजर आए। वे देखते ही रह गए। इधर चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद रायपुर अदालत में भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि ईडी ने चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर सीधे रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया। वहीं गिरफ्तारी से पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड का मामला गूंजा। कांग्रेसी विधायकों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर जमकर हंगामा मचाया। कांग्रेस विधायकों ने सदन की दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कक्ष में कांग्रेस विधायकों की बैठक भी हुई, जिसके बाद सभी विधायक रायपुर कोर्ट पहुंच गए। इधर ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि सदन के बाहर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दबाव है। भूपेश बघेल के यहां ईडी की रेड पड़ी है। आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया है। ये सब भाजपा सरकार के दबाव में हो रहा है। हम सभी कांग्रेसी विधायक आज के दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं। बैठक के बाद सभी विधायक रायपुर के विशेष कोर्ट में पहुंचे। चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया गया। चैतन्य बघेल को विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की कोर्ट में पेश किया गया है। इस दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही। कांग्रेसी भी नारेबाजी करते रहे।
बता दें कि कि ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी के बाद चैतन्य को गिरफ्तार किया गया है। संयोग से आज ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन भी है। नए सबूत मिलने के बाद ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत दुर्ग जिले के भिलाई-3 स्थित भूपेश बघेल के निवास पर रेड डाली है। इसी आवास पर 2023 में भूपेश बघेल के जन्मदिन पर ईडी ने छापा मारा था। ईडी की कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।