26.1 C
Raipur
Friday, November 22, 2024

महादेव एप पर ED का शिकंजाः व्यापारियों के घरों से 90 लाख कैश, दस्तावेज, मोबाइल और डिजिटल सबूत जब्त, रडार पर कुछ नेता और अफसर

रायपुर.न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप कनेक्शन और मनी लांड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दुर्ग और राजनांदगांव में 7 ठिकानों पर दबिश दी थी। 18 से 24 घंटों की जांच के बाद ईडी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। इस पूरी कार्रवाई में ईडी ने 90 लाख रुपये कैश, प्रॉपर्टी के दस्तावेज, मोबाइल और डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए रायपुर भी लाया गया है। साक्ष्यों की जांच के बाद ईडी द्वारा बड़ा खुलासा करेगी।

भिलाई के पदुमनगर, नेहरु नगर और वैशाली नगर में प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्रवाई सोमवार सुबह से मंगलवार तक चली थी। पांच व्यापारियों के यहां से आधी रात को ईडी की टीम लौट गई, लेकिन चावल व्यापारी के यहां ईडी की टीम सुबह तक जांच करती रही। छापामार कार्रवाई के बाद ईडी चावल व्यापारी के बेटे को अपने साथ रायपुर स्थित कार्यालय ले गई, जहां उससे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं सूत्र बता रहे हैं कि ईडी के शिकंजे में कुछ नेता और अफसर भी आने वाले हैं। इन्हें हर महीने मोटी रकम पहुंचाई जाती थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी के घर ईडी देर रात तक जांच करती रही। ईडी ने यहां से कैश, प्रापर्टी के कई दस्तावेज, बैंक एकाउंट और दो मोबाइल जब्त किए हैं। अन्य छह 6 व्यापारियों के घर से 90 लाख रुपये बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, ईडी को व्यापारियों के घरों से कई डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जिसमें महादेव ऐप से जुडऩे की बात सामने आई है। इनके माध्यम से रकम को खपाने के साक्ष्य भी ईडी के हाथ लगे हैं। मोबाइल और डिजिटल साक्ष्यों का अवलोकन करने के बाद ईडी बड़ा खुलासा करेगी।

‘अब तक 417 करोड़ की संपत्ति ED जब्त कर चुकी’
ईडी अब तक छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग, मध्य प्रदेश में भोपाल, महाराष्ट्र के मुंबई और पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित देशभर में 45 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। इस दौरान 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। एजेंसी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करने की तैयारी में है। रायपुर में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में आरोपियों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया है।

‘महादेव-एप से जुड़े मृगांक को पुलिस ने मुंबई में दबोचा’
बता दें कि महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी देशभर में जांच कर रही है। अभी हाल ही में मृगांक मिश्रा (25) को दुबई से लौटने पर मुंबई के हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा था और मुंबई में सहार पुलिस को सौंप दिया। राजस्थान में प्रतापगढ़ पुलिस का एक दल रविवार को मुंबई आया और उसे गिरफ्तार कर लिया। मृगांक मिश्रा महादेव बेटिंग ऐप मामले में प्रतापगढ़ पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में वांडेट हैं। उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था। आरोपियों ने कुछ खातों से 2000 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here