रायपुर. न्यूजअप इंडिया
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। रणबीर कपूर पर महादेव ऐप को प्रमोट करने का आरोप है। ईडी ने अभिनेता को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, जांच एजेंसी को शक है कि रणबीर कपूर ने महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए बहुत बड़ी रकम ली है। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए और परफॉर्म किया था, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर से पहले सनी लियोनी, टाइगर श्राफ, नेहा कक्कड़ सहित बॉलीवुड से जुड़े 17 लोगों का नाम सामने आया था। शादी के साथ महादेव एप का प्रमोशन भी इसे नाम दिया गया था। आने वाले समय में महादेव एप से जुड़े कई और खुलासे होने की उम्मीद है।
बॉलीवुड के एक्टर्स ने शादी में जमाया था रंग
ईडी के मुताबिक सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उसने नागपुर से दुबई जाने परिवार और रिश्तेदारों के लिए उसने प्राइवेट विमान बुक कर दिए थे। यही नहीं उसकी शादी में सनी लियोन, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़ जैसे बॉलीवुड सितारे परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। शादी के साथ महादेव एप का प्रमोशन भी इसे नाम दिया गया। शादी में ईडी के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर और उसके साथी रवि उप्पल ने महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाजी में हजारों करोड़ रुपये कमाए। अब तक 5000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मिल चुका है। ED के रडार पर 15 से 20 और सिलेब्रिटी और कई सफेदपोश नेताओं के आने की चर्चा है।
‘महादेव जूस सेंटर’ से ‘महादेव सट्टा’ का सफर
सट्टा किंग सौरभ और उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई का निवासी है। बताया जाता है कि सौरभ बेहद सामान्य परिवार से है। वह अधिक पढ़ा लिखा भी नहीं है। उसका शुरुआती जीवन बेहद संघर्षों में गुजरा है। शुरुआत में वह भिलाई में ही जूस बेचने का काम करता था। दुकान का नाम था ‘महादेव जूस सेंटर’। जूस की दुकान चलाते हुए वह सट्टेबाजी करने लगा था और कहते हैं कि जो भी कमाता था वह सट्टेबाजी में लगा देता था। हालांकि, उसे अधिकतर मौकों पर हार का ही सामना करना पड़ा। महादेव ऐप का एक अन्य प्रमोटर और सौरभ का साथी उप्पल इंजीनियर है।
छत्तीसगढ़ सहित 39 शहरों में ED मार चुकी रेड
बता दें कि ईडी ने अब तक 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने रायपुर-भिलाई, कोलकाता, भोपाल, मुंबई सहित 39 शहरों में महादेव एपीपी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ छापेमारी की थी। ऐसा बताया जाता है कि सौरभ और उप्पल सट्टेबाजी में पैसे हार चुके थे। इसके बाद दोनों साथ में दुबई चले गए थे। इसके बाद वह बार, कसिनो और सट्टेबाजी की दुनिया में उतर गए। धीरे-धीरे दोनों ने मिलकर ठगी का विशाल साम्राज्य खड़ा किया। हजारों करोड़ रुपये कमाए। दो नंबर की कमाई की ऐसा साम्राज्य खड़ा किया कि उनकी काली करतूते अब परत-दर-परत खुलती जा रही है। ऐसी भी सूचना है कि वह दुबई में नाम बदलकर रह रहा है। शादी के कार्ड में उसने दूसरा नाम छपवाया था, जबकि माता-पिता का नाम सही था। ईडी छत्तीसगढ़ में भी इस मामले की जांच कर रही है।