16.2 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

भिलाई में पटाखा कारोबारी के घर ED की रेड, सुरेश धिंगानी से दूसरी बार पूछताछ करने पहुंची टीम, दल्ली में माइनिंग से जुड़े कारोबारी के घर IT का छापा

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में चुनावी की सरगर्मी और दिवाली त्यौहार के तैयारियों के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (IT) की रेड पड़ी है। भिलाई में ED ने सुबह प्रदेश सरकार से जुड़े एक करीबी और पटाखा व्यापारी सुरेश धिंगानी के घर पर छापा मारा है। ईडी ने सुरेश के घर पर एक महीने के भीतर दूसरी बार छापामार कार्रवाई की है। ऐसी सूचना है कि महादेव बैटिंग एप और अन्य घोटालों के लेनदेन से जुड़े अहम सबूत मिले हैं। वहीं भिलाई और दल्लीराजहरा में आईटी की रेड पड़ी है। दल्लीराजहरा में माइनिंग ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े कारोबारी के घर और दफ्तर में जांच चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की 8-10 सदस्यीय टीम बुधवार सुबह 6 बजे भिलाई-3 के पदुमनगर स्थित सुरेश धिंगानी के घर पहुंची। धिंगानी के घर में कुछ देर पड़ताल और पूछताछ के बाद ईडी की टीम सुरेश धिंगानी के बेटे विवेक धिंगानी को गाड़ी में बिठाकर ले गई। ईडी की टीम विवेक धिंगानी को लेकर वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गई थी। भिलाई-3 में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित दुकान और पदुम नगर स्थित घर पर ईडी की कार्यवाही जारी है। ईडी के अफसर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इस परिवार का रायपुर के पंडरी में भी पटाखे की दुकान है। बता दें कि सुरेश धिंगानी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की महीनेभर में दूसरी बार जांच करने पहुंची है। ईडी की यह कार्रवाई महादेव बैटिंग एप में मनी लांड्रिंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है।

पटाखा व्यापारी के घर जांच कर रही आईटी
इधर छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की कार्रवाई भी जारी है। भिलाई के बड़े पटाखा व्यापारी हुकुमचंद हिम्मतचंद के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी है। आईटी अधिकारी हुकुमचंद के ठिकानों पर पहुंची है। हुकुमचंद गहलोत की दुकान, मकान, और गोदामों पर जांच चल रही है। ऐसी सूचना है कि बोगस बिल, टैक्स चोरी की आईटी जांच कर रही है। किसी अज्ञात द्वारा टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत आईटी तक की गई थी। आईटी अफसर फिलहाल कुछ बता नहीं रहे हैं।

देव माइनिंग के ऑफिस-घर में IT की रेड
बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित देव माइनिंग कंपनी के ऑफिस में आईटी की रेड पड़ी है। देव माइनिंग के मालिक सुमित लोढ़ा सौरभ लोढ़ा का माइनिंग ट्रांसपोर्ट से जुड़ा बड़ा करोबार है। इनके रायपुर स्थित घर में भी आईटी की टीम जांच कर रही है। दोनों भाइयों का ढुलकी माइंस, गिधाली माइंस, कच्चे माइंस, रावघाट माइंस, दल्लीराजहरा माइंस में माइनिंग और ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। अफसर अभी कुछ बता नहीं रहे हैं, लेकिन घर के अंदर जांच कर रहे एक अधिकारी ने पत्रकारों के पूछने पर बताया कि आईटी की रेड है, लेकिन सोशल मीडिया में इसे ईडी की रेड बताई जा रही है। रायपुर में भी सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा का मकान और ऑफिस है। यहां भी आईटी की टीम ने दबिश दी है। सुमित लोढ़ा स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के करीबी माने जाते हैं। दोनों भाइयों का करोड़ों का कारोबार है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here