26.1 C
Raipur
Thursday, November 21, 2024

पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर ED की रेड, 25 जगहों पर छापेमारी, 16 घंटे चली जांच, तीन करोड़ रुपये सीज

चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर के अलावा 25 जगहों पर छापा मारा था। ईडी को छापे के दौरान सभी जगहों से कुल 3 करोड़ रुपये की रकम मिली है। ED ने उक्त रकम को सीज कर लिया है। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर 16 घंटे प्रवर्तन निदेशालय की जांच चली। ईडी ने आशु के घर से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। वहीं संपत्तियों और बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। रेड के लिए ईडी की टीमें दिल्ली और जालंधर से पहुंची थी। छापे के दौरान सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान भी तैनात रहे।

ईडी ने लुधियाना, नवांशहर और मुल्लांपुर समेत कुल 25 जगहों पर छापा मारा था। ईडी के अफसरों ने पंजाब के पूर्व मंत्री आशु, 3 अधिकारियों, 4 ठेकेदार और 5 कांग्रेस नेता के स्थानों पर पड़ताल की थी। ईडी ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम के राजगुरु नगर की कोठी में भी छापा मारा था। यह रेड इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सरकारी जमीनों में हुई करोड़ों की धांधली के मामले में की गई। ईडी पूर्व चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा के हैबोवाल निवास पर पहुंची थी। बता दें कि भारत भूषण आशु कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता हैं।

आशु की पत्नी बोली- यह छापा नहीं, सर्च है
पूर्व मंत्री की पत्नी ममता आशु का कहना है कि जब ईडी ने उनके घर में दबिश दी तब वे मंदिर में थीं। यह छापा नहीं बल्कि सर्च है। विजिलेंस किसी पर केस दर्ज करती है तो ईडी सर्च जरूर करती है। ईडी के करीब छह अधिकारियों ने आशू से पूछताछ की। ममता आशू ने बताया कि ED टीम ने बैंक डिटेल और जायदादों से जुड़ा ब्यौरा लिया है। यही कागजात वह पहले विजिलेंस को भी जमा करवा चुके हैं। बता दें कि पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ ट्रांसपोर्ट टेंडर घोटाला में दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है।

ED को आय से अधिक संपत्ति बनाने का शक
केंद्रीय जांच एजेंसी को आशंका है कि मंत्री आशू और उनके साथियों ने आय से अधिक संपत्ति विभाग में कई तरह के हेरफेर करके बनाई है। इसे लेकर विभाग की टीमों द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आशू और उनके कुछ साथियों पर विजिलेंस की जांच भी जारी है। जमानत पर अभी आशु जेल से बाहर हैं। ईडी के अफसर अभी सिर्फ जांच करने की बात कह रहे हैं। आशू भी यह कह चुके हैं कि यह टेंडर DC की अगुवाई वाली कमेटियां अलॉट करती हैं। उनके खिलाफ साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं। पंजाब की सरकार उन्हें टार्गेट कर रही है।

सात महीने जेल में रहे पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु 
पंजाब के चर्चित ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ 16 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया था। 22 अगस्त 2022 को आशु को सैलून से गिरफ्तार किया गया था। 8 दिन विजिलेंस रिमांड के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में पटियाला जेल भेजा गया। जिला अदालत ने आशू की जमानत याचिका खारिज कर दिया, तब उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई। ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को 7 महीने बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से नियमित जमानत मिली है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here