36.9 C
Raipur
Thursday, April 3, 2025

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर एनकाउंटर, मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका, DRG जवानों ने नक्सलियों के घेरा…

DANTEWADA-BIJAPUR. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। सुबह 9 बजे से दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मुठभेड़ स्थल से अब तक INSAS Rifle, गोला बारूद, दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ है। इसके अलावा 25 लाख की इनामी नक्सली का शव भी बरामद हुआ है। सुरक्षा बलों के जवान अभी जिलों की सीमाओं पर एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है, जिसके बाद नक्सलियों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा-बीजापुर सरहदी बॉर्डर नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका मारी गई। मृत महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है, जो जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी। वह DKSZ की प्रेस टीम प्रभारी एवं रैंक SZCM थी। मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। डीआईजी कमलोचन कश्यप खुद मौके पर मौजूद हैं।

सुकमा मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ियों में 29 मार्च को हुई मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी जगदीश उर्फ बुधरा, SZC member मारा गया है। वह दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्याकांड में शामिल था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों के शहीद होने वाली घटना में शामिल था। सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर सुबह से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया था।

बीजापुर में 26 मरे गए, 50 का सरेंडर
बीजापुर जिले में पिछले दिनों हुए मुठभेड़ में जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। घटनास्थल से ऑटोमेटिक हथियार समेत नक्सलियों के शव बरामद हुए। वहीं 30 मार्च को प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ में सभा से पहले बीजापुर जिले में ही करीब 50 नक्सलियों ने एसपी कार्यालय में उच्च अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया, जिसमें 11 नक्सलियों पर 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सीआरपीएफ और पुलिस ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here