24.4 C
Raipur
Tuesday, July 29, 2025

छत्तीसगढ़ के इन 2 IAS को मिला एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड, देशभर से इतने अफसरों को हुआ चयन…

RAIPUR. newsupindia.com
छत्तीसगढ़ के दो आईएएस डॉ. रवि मित्तल और पुष्पेंद्र मीणा को उनके नवाचार के लिए एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये अवार्ड में सरगुजा और दुर्ग कलेक्टर रहते हुए किए बेहतरीन कामों के लिए दिया गया है। पूरे देश से 450 से ज्यादा कलेक्टरों ने इस सम्मान के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया था। इसमें 16 अधिकारियों का चयन इस सम्मान के लिए किया गया, जिनमें दो अधिकारी छत्तीसगढ़ के भी हैं।

ये प्रतिष्ठित सम्मान शिक्षा, स्वास्थ, स्वच्छता, सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्र से लेकर स्टार्टअप, लॉ एंड ऑर्डर जैसे 16 कैटेगरी में दिया जाता है। दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्हें ये सम्मान दिया गया। इस दौरान केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जीतेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। देश के नामी सीनियर ब्यूरोक्रेट और अलग अलग क्षेत्रों मे काम करने वाली हस्तियों के पैनल विजेता अधिकारियों का चयन किया था।

छत्तीसगढ़ के आईएएस डॉ. रवि मित्तल को स्टार्टअप और एमएसएमई इंडस्ट्री के क्षेत्र में बेहतरीन पहल के लिए दिया गया। सूरजपुर कलेक्टर रहते हुए उनके प्रयास से जिले में कलाकारों और महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ी और उनकी ब्रांडिंग की गई। इसके चलते ढाई महीने में करीब साढ़े 4 लाख उत्पाद बिके। उसी तरह पुष्पेँद्र कुमार मीणा को यह सम्मान दुर्ग कलेक्टर रहते हेल्थकेयर के क्षेत्र में किए गए अभिनव काम के लिए दिया गया।

पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने संवेदना पहल के जरिए करीब 3 लाख 40 हजार घरों का सर्वे कराया, जिसमें 3 हजार से ज्यादा मानसिक स्वास्थ की समस्या से जूझ रहे लोगों की पहचान की। 3884 मरीज ऐसे मिले जिन्हें फिजियोथैरेपी की जरूरत थी। इनमें से 5800 से ज्यादा मरीजों का इलाज भी कराया गया। कलेक्टर की इस पहल से गरीब मरीजों को उचित इलाज मिला और वे स्वस्थ हुए। इस संवेदनशील पहल के लिए कलेक्टर की काफी प्रशंसा भी हुई थी।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here