25.2 C
Raipur
Tuesday, July 1, 2025

रायपुर में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज, ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा मामला…


RAIPUR. न्यूजअप इंडिया.कॉम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सिटी कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पंडित नीलकंठ त्रिपाठी की शिकायत पर हुई है। रायपुर में सोमवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी। ब्राह्मण समाज के खिलाफ विवादित बयान से फिल्ममेकर अनुराग कश्यप कानूनी मुश्किलों में घिर सकते हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद कल हिंदू समाज से जुड़े लोगों ने रायपुर के कोतवाली थाना में ज्ञापन सौंपा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 302 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक अभी इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी।

फिल्म ‘फुले’ से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की अपकमिंग मूवी ‘फुले’, जो समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई है। फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहे हैं। इसे लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। विवाद को और हवा तब मिली जब अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी नाराजगी जताई और ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी की।

ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के पोस्ट में ब्राह्मण समाज को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी और नाराजगी भी जता रहे हैं। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के छत्तीसगढ़ प्रभारी पंडित नीलकंठ त्रिपाठी की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक दिन पहले ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। नीलकंठ त्रिपाठी ने थाने में दिए आवेदन में अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज की भावनाओं को आहत करने की बात लिखी है।

Anurag kashyap ने मांगी माफी
ट्रोलिंग के बाद अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा- “मैं माफी मांगता हूं, लेकिन अपनी पूरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जो गलत तरीके से ली गई और नफरत फैलाई गई।” “कोई भी बयान इतना अहम नहीं होता जितना आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और अपने लोग होते हैं। उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और यह सब वे लोग कर रहे हैं जो खुद को संस्कारी कहते हैं।”

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here