26.3 C
Raipur
Sunday, September 8, 2024

हसदेव पर सियासत: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने लिखा मिली मंजूरी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साधा निशाना, क्या बोले जानिए…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य के जंगलों को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। राजस्‍थान के मुख्यंमत्री भजनलाल शर्मा का सोशल मीडिया (X) में विद्युत् आपूर्ति के लिए वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति देने पर सीएम विष्णुदेव साय को धन्यवाद कहा है। उनके इस पोस्ट को शेयर कर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विष्णुदेव साय सरकार पर हमला करते हुए लिखा- ‘छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलने की साज़िश… राजस्थान के मुख्यमंत्री का ट्वीट पढ़िए…।’

भूपेश बघेल ने लिखा- ‘हमने छत्तीसगढ़ के जंगलों को बचाने को प्राथमिकता दी इसलिए सारी अनुमतियां रोककर रखी गईं थी। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद हम दबाव में नहीं आए। हमने एलीफैंट कॉरिडोर बनाकर खदानों को बचाया। जंगलों को बचाने के लिए ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि, 39 ख़दानों को नीलामी सूची से हटा दिया‌ जाए। अब देखिए कि, कैसे पेड़ काटने की सांय-सांय अनुमति मिल रही है।राजस्थान के सीएम सैकड़ों हेक्टेयर जंगल काटने की अनुमति शीघ्र देने की बात कह रहे हैं। कुल मिलाकर भाजपा और अडानी मिलकर हरे भरे छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान में बदलना चाहते हैं‌। हम यूं ही नहीं कहते कि भाजपा छत्तीसगढ़ का हित चाहती ही नहीं।’

राजस्थान के CM ने सोशल मीडिया जताया आभार
दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘सतत विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार… छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजस्थान के विद्युत गृहों के लिए कोयले की आपूर्ति करने हसदेव अरण्य कोलफील्ड में संचालित परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टेयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति प्रदान किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का समस्त राजस्थान परिवार की ओर से हार्दिक धन्यवाद। सीएम शर्मा ने यह भी लिखा कि ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प के अनुरूप राजस्थान राज्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत हैं।’

इसे भी पढ़ें…

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here