23.7 C
Raipur
Tuesday, July 29, 2025

छत्तीसगढ़ के BJP सांसद संतोष पांडेय के आरोप पर बिफरे भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री ने दी यह चेतावनी…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
राजनांदगांव के भाजपा सांसद संतोष पांडेय के लोकसभा के सदन में दिए वक्तव्य के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय ने मुझ पर लोकसभा के अंदर गंभीर आरोप लगाए हैं। मैं तो अब मुख्यमंत्री नहीं हूं और केंद्र में भाजपा की सरकार है। अब डबल इंजन सरकार है तो अब यह “महादेव सट्टा एप” क्यों चल रहा है? क्या “विष्णु देव साय सट्टा एप्प” चल रहा है?

भूपेश बघेल ने कहा कि जो सदस्य सदन का सदस्य नहीं है, उस पर निराधार आरोप लगाने के लिए मैं लोकसभा के स्पीकर महोदय को पत्र लिख रहा हूँ। साथ ही इस विषय पर कानूनी सलाह लेकर ऐसे सुनियोजित दुष्प्रचार के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करूँगा। मैं तो अब मुख्यमंत्री नहीं हूँ और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है तो अब यह “महादेव सट्टा एप्प” क्यों चल रहा है? क्या इसका नाम “विष्णु देव साय सट्टा एप्प” रख दिया जाए?

‘महादेव सट्टा एप से छत्तीसगढ़ बदनाम हुआ’
दरअसल, भाजपा सांसद संतोष पांडेय लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को सदन में अपने भाषण के दौरान बार-बार भगवान शिव की तस्वीर दिखा रहे थे। उनको बताना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कांग्रेस के नेता हैं। ‘‘महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे’’। इसके चलते भगवान शंकर का नाम व छत्तीसगढ़ बदनाम हुआ है। इस पर राहुल गांधी जवाब दें।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here