रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के सीआरपीएफ और ईडी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘यह डर अच्छा लगा। चुनाव हारने के बाद कांग्रेसी EVM पर सवाल उठाते थे। अब हारने के पहले ही बहाना तैयार करके बैठे हैं। दाऊ भूपेश बघेल बाकी सब तो ठीक है, लेकिन सीआरपीएफ इंडिया के जवानों पर ऐसे आरोप लगाते हुए थोड़ी तो शर्म कर लेते। यह जवान हमारे देश की धरोहर हैं। इनकी निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का अधिकार किसी को भी नहीं है।’
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि स्पेशल प्लेन से सीआरपीएफ की टीम आई है। ईडी के बड़े-बड़े अधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं, लेकिन सरकारी गाड़ी है, करके चेकिंग नहीं हो रही है। सीआरपीएफ की बड़े-बड़े बक्से उतरे हैं। साधारण यात्री अगर जाए तो उसकी चेकिंग होती है। हम हेलीकॉप्टर गाड़ी से जाते हैं उसकी चेकिंग होती है, लेकिन सीआरपीएफ प्लेनभर के बड़े-बड़े बक्से लेकर आई। एयरपोर्ट में भी चेकिंग नहीं हुई। निर्वाचन आयोग से कहना चाहूंगा कि वाहनों की अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है।
‘सत्ता पाने BJP कुछ भी कर सकती है’
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा हार मान चुकी है। आखिरी दांव है। सत्ता पाने के लिए भाजपा किसी भी स्तर पर जा सकती है। जितना आप नीचे जाएंगे, सोचेंगे वहां से वह शुरू करते हैं। उसे आप सोच नहीं सकते। मामला बहुत गंभीर है। निर्वाचन आयोग संज्ञान में लें। हमारी ओर से शिकायत की जाएगी। स्पेशल प्लेन से कल आया है एयरपोर्ट अथॉरिटी को चेक करना चाहिए, जब सब जगह सीसीटीवी कैमरा लगा है, सब की चेकिंग होती है तो इनकी क्यों नहीं हो रही है। दरअसल, सीएम भूपेश और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह एक-दूसरे पर तीखे और व्यक्तगित हमले बोलते रहे हैं।