24.3 C
Raipur
Tuesday, July 29, 2025

BJP के भ्रष्टाचार की बात करेंगे तो ED आएगी या फिर मौत!, पूर्व CM भूपेश बघेल क्यों कह रहे ऐसा…

रायपुर. लाइव हिन्दुस्तान
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेस के नेता भाजपा सरकार पर हमलावर है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखमा की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया X पर लिखा- ‘एक बात तो स्पष्ट है कि कवासी लखमा भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार उजागर करने की क़ीमत चुका रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार की बात करेंगे तो ईडी आएगी या फिर मौत…!

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ‘अगर वे (कवासी लखमा) विधानसभा में आचार संहिता के बीच बिना टेंडर पुल बनाने का मामला न उठाते और सरकार बेबसी में भ्रष्टाचार स्वीकार न करती तो ईडी उन तक न पहुंचती। वरना साल 2021-22 के मामले में तीन साल की जांच के बाद ईडी क्यों उन तक पहुंचती? भ्रष्टाचार से भाजपा को कोई परहेज़ नहीं है। वह चाहती है कि भ्रष्टाचार की चर्चा न हो। अगर किसी ने की तो नतीजा भुगतना पड़ेगा।’

‘बदले की भावना से की गई गिरफ्तारी’
भूपेश बघेल ने कहा कि ‘एक पत्रकार ने बस्तर में ही हुए भ्रष्टाचार का मामला उठा दिया तो ठेकेदार ने उसे निर्ममता से मार दिया। बार-बार मांग करने के बाद भी यदि बीजापुर के सड़क घोटाले की जांच नहीं हो रही है तो स्पष्ट है कि इसमें भी भाजपा का हाथ है। भाजपा के भ्रष्टाचार की बात करेंगे तो या तो ईडी आएगी या मौत!’ बघेल ने कहा कि ‘विधायक कवासी लखमा की गिरफ़्तारी बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केंद्र सरकार में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साज़िश रच रही है। पूरी कांग्रेस पार्टी कवासी लखमा के साथ खड़ी है।’

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here