26.1 C
Raipur
Sunday, September 8, 2024

‘मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार का “G–18” चल रहा’, पूर्व CM कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर क्यों लिखा ऐसा…?

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर फिर हमला बोला। कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा- ‘दिल्ली में G–20 हुआ, लेकिन मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के राज में G–18 चल रहा है। एमपी में भाजपा कुशासन के साल तो पूरे हो गए हैं 18 और राज तो घोटालों (G) का ही चल रहा है। 225 महीने की सरकार में 225 से ज्यादा तो महा घोटाले हो गए हैं और छोटे घोटालों की तो गिनती नहीं हैं। शिवराज सरकार का “G–18”- “घोटालों (G) से भरपूर 18 साल”

एक दूसरे ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा कि ‘शिवराज चौहान की एक ही कोशिश है कि आचार संहिता लगने तक घोषणाओं की भूल-भुलैया में मध्य प्रदेश की जनता को भटकाया जाए और उसके बाद यह कहना शुरू कर दें कि अगली सरकार में देखेंगे। ना सरकार बनेगी, ना घोषणा पूरी होगी। ना रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी। इसीलिए जब सावन के दोनों महीने निकल गए तब शिवराज जी ने सावन के महीने में ₹450 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की।

‘शिवराज जी आपकी चालबाजी बहुत पुरानी’
कमलनाथ ने लिखा कि ‘अब जब भाद्रपद का महीना लग गया है, तब कह रहे हैं कि गरीब बहनों को हमेशा 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि सिलेंडर कब से मिलेगा। अभी उसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करा रहे हैं। गैस सिलेंडर का कनेक्शन तो पहले से ही रजिस्टर्ड है, उसके लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करना आंख में धूल झोंकने के सिवा कुछ नहीं है। शिवराज जी रजिस्ट्रेशन कराने की आपकी चालबाजी बहुत पुरानी हो गई है।’

‘अदाकारी और कलाकारी की राजनीति छोड़िए’
‘प्रदेश में करीब 40 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं। उन्हें आपने आज तक रोजगार नहीं दिया। शिवराज जी अब अदाकारी और कलाकारी की राजनीति छोड़िए और वफादारी की राजनीति करते हुए मध्य प्रदेश की 8.50 करोड़ जनता से अपनी 22500 झूठी घोषणाओं के लिए माफी मांगिये। मध्य प्रदेश की बहनो, इन चुनावी मामा से कुछ नहीं होगा, कांग्रेस की सरकार आएगी और सीधे ₹500 में गैस सिलेंडर देगी। कांग्रेस सौदेबाजी की नहीं, सेवा की राजनीति करती है।’

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here