26.1 C
Raipur
Saturday, November 23, 2024

छत्तीसगढ़ में 4 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी, दो IAS को मिला एडिशनल चार्ज, दो अधिकारियों का ट्रांसफर…

रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) संवर्ग के अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। दो IAS अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तो वहीं दो आईएएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली है। 2012 बैच के IAS अभिजीत सिंह को चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव का एडिशनल चार्ज दिया गया है। अभिजीत सिंह अभी वर्तमान में संयुक्त सचिव गृह एवं जेल विभाग का कामकाज देख रहे हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) के सीईओ प्रभात मलिक को संयुक्त सचिव इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रभात मलिक के पास सुशासन और अभिसरण विभाग के संयुक्त सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार है।

सरायपाली और सारंगढ़ में SDM की पोस्टिंग
राज्य शासन ने एक दूसरे आदेश में 2022 बैच की IAS नम्रता चौबे को सरायपाली का एसडीएम बनाया गया है। वहीं 2022 बैच के प्रखर चंद्राकर सारंगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी होंगे। नम्रता चौबे अभी सहायक कलेक्टर बलौदाबाजार-भाठापारा के पद पर पदस्थ है। वहीं प्रखर चंद्राकर कांकेर जिले के सहायक कलेक्टर है। दोनों आईएएस अधिकारियों की परीवीक्षा अवधि खत्म होने के बाद नई पोस्टिंग दी गई है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here